लखीसरायः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर जिले में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था. रामगढ़ थाना की पुलिस ने ओरे गांव में छापेमारी कर बंदूक, कई अधनिर्मित हथियार और मशीन बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने हथियार बनाने वाले मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है.
हथियार बनाने का काम करता था मनोज
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मनोज सिंह हथियार बनाने का काम करता था. उसके घर से 303 बोर की 6 जिंदा गोली, 315 बोर की 2 जिंदा गोली, एक पुराने देसी कट्टे का बैरल, एक अधनिर्मित पिस्तौल, एक स्टीकर, लोहे का बना हुआ बैरल, बंदूक का एक बोल्ड हैड, पिस्तौल के बट में लगने वाली लकड़ी का टुकड़ा, 32 ड्रिल मशीन और एक बिल्डिंग मशीन बरामद की गई है.
पुलिस ने बढ़ाई गश्ती
छापेमारी में लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार , पुलिस रामगढ़ धीरेंद्र पाठक, रामगढ़ चौक के बहादुर राय, आईएस आई ब्रांच ऑफ कंपनीज के सुमित कुमार शामिल थे. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने सभी जगह गश्ती बढ़ा दी है.