लखीसरायः जिले के नया बाजार धर्मशाला स्थित मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सीटू के तत्वाधान में एक बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता सीटू के प्रदेश नेता दीपक वर्मा ने की. जहां 8 जनवरी को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें फैसला किया गया कि मिड डे मील वर्कर्स की परेशानी के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा लागू एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
'सरकार के मजदूर विरोधी निर्णय'
बैठक में केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया गया. इस दौरान श्रम कानून में किए जा रहे बदलाव और मिड डे मील वर्कर के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर विशेष चर्चा की गई. बता दें कि मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में पिछले 6 सालों में एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं की गई है. जिससे उनकी स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है.
8 जनवरी को विरोध प्रदर्शन
सीटू नेता दीपक वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मिड डे मील वर्कर्स के साथ धोखाधड़ी कर रही है. इसके साथ ही सरकार सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है. गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को मजदूरों के हक के लिए विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.