लखीसरायः बिहार में पुलसि और शराब तस्करों के बीच आए दिन लुका छिपी का खेल चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर पुलिस शराब तस्करों और कारोबारियों को पकड़ने में कामयाब हो ही जाती है. बिहार के लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र (Kavaiya Police Station) में एक शराब तस्कर को पकड़ा गया, जिसकी तस्करी का अनोखा तरीका देख पुलिस भी हैरान रह गई.
ये भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा नशे में धुत स्वास्थ्यकर्मी, देखें VIDEO
जैकेट के जेबों में शराब के पाउचः दरअसल लखीसराय में एक शख्स (man smuggling liquor by hidden in pocket of jacket) अपनी जैकेट के जेबों में शराब के कई पाउच और पैकट रखकर शराब की तस्करी करता था. पुलिस को जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो उसने टाइगर मोबाइल की टीम का गठन किया और उस शख्स को चेकिंग के लिए रोका गया. शख्स को देखने से ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि उसकी जैकेट में शराब है. लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो जैकेट के अंदर से दर्जनों शराब के पाउच मिले.
जेल भेजा गया तस्करः पुलिस ने जब इनकी गिनती की तो शराब के 27 पाउच उसके पास से मिले. पुलिस की गिरफ्त में आए शराब तस्कर की पहचान कवैया थाने के पंजाबी मोहल्ला निवासी विनोद साव के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना पर की गई थी कार्रवाईः इस मामले में कविया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाबी मोहल्ला के पास एक अधेड़ जैकेट के अंदर शराब रखकर तस्करी कर रहा है. जिसके बाद टाइगर मोबाइल की टीम का गठन किया शख्स को चेकिंग के लिए रोका गया. जब उसकी जैकेट खोलवाई गई, तो बात सही निकली. फिलहाल तस्कर को जेल भेज दिया गया है.