ETV Bharat / state

लखीसराय: बीच चौराहे पॉकेटमार की पिटाई, देर से पहुंची पुलिस, पॉकेटमार फरार

author img

By

Published : May 15, 2019, 5:21 PM IST

लखीसराय में लोगों ने बीच चौराहे पर पॉकेटमार गिरोह के एक सदस्य को रंगेहाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.

पॉकेटमार की पिटाई करते लोग

लखीसराय: जिले में लगातार छीन-झपट, चोरी और जेबतराशी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. नया बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. लोगों ने यहां से पॉकेटमार गिरोह के एक सदस्य को रंगेहाथ पकड़ कर जमकर पीटा. हालांकि इस दौरान उसके दूसरे साथी भागने में सफल रहे.

रुपये छीनने का प्रयास
लोगों के कहना है कि नया बाजार गौशाला के पास के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति रुपये निकालकर जा रहा था. तभी पीछे से पॉकेटमार गिरोह के सदस्यों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया. इस दौरान शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों की मदद से गिरोह के एक पॉकेटमार को पकड़ लिया गया.

पॉकेटमार की पिटाई करते लोग

बीच चौराहे पर हुई पिटाई
गुस्साए लोगों ने शहर के बीच चौराहे पर उस पॉकेमार को जमकर पीटा. पॉकेटमार बार-बार अपने बचाव की गुहार लोगों से करता रहा, मगर गुस्साए लोग सरेआम उसकी पिटाई करते रहे.

पॉकेटमार के भागने के बाद पहुंची पुलिस
पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक पॉकेटमार वहां से अपनी जान बचाकर भाग चुका था. इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और सड़क पर लगे जाम को हटवाया, जिससे घंटों वहां आवागमन प्रभावित रहा.

लखीसराय: जिले में लगातार छीन-झपट, चोरी और जेबतराशी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. नया बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. लोगों ने यहां से पॉकेटमार गिरोह के एक सदस्य को रंगेहाथ पकड़ कर जमकर पीटा. हालांकि इस दौरान उसके दूसरे साथी भागने में सफल रहे.

रुपये छीनने का प्रयास
लोगों के कहना है कि नया बाजार गौशाला के पास के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति रुपये निकालकर जा रहा था. तभी पीछे से पॉकेटमार गिरोह के सदस्यों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया. इस दौरान शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों की मदद से गिरोह के एक पॉकेटमार को पकड़ लिया गया.

पॉकेटमार की पिटाई करते लोग

बीच चौराहे पर हुई पिटाई
गुस्साए लोगों ने शहर के बीच चौराहे पर उस पॉकेमार को जमकर पीटा. पॉकेटमार बार-बार अपने बचाव की गुहार लोगों से करता रहा, मगर गुस्साए लोग सरेआम उसकी पिटाई करते रहे.

पॉकेटमार के भागने के बाद पहुंची पुलिस
पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक पॉकेटमार वहां से अपनी जान बचाकर भाग चुका था. इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और सड़क पर लगे जाम को हटवाया, जिससे घंटों वहां आवागमन प्रभावित रहा.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug..बैंक आँफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकाल रहे उपभोक्ता के पीछें पाँकेटमार गिरोह के एक सदस्य रंगेहाथ धराया, शहर के बीच चौराहे पर कानून को लिया अपने हाथों में,
आमलोगों ने जमकर किया सरेआम पिटाई,

रिपोर्ट..रणजीत कुमार सम्राट

Date..15 May 2019

Anchor...लखीसराय जिले में लगातार झप्पट्टामार, जेबकतरों गिरोहों के द्वारा छिनतई की घटना हो रही हैं। आज दोपहर डेढ़ बजे नया बाजार लखीसराय शहर के बीचोंबीच गौशाला मोड़ के पास बैंक आँफ बड़ौदा के पास एटीएम मे एक शातिर झप्पट्टामार गिरोह के सदस्य को आम पब्लिक ने रुपये की छिनतई करते रंगेहाथ पकड़ लिया जबकी उसके दुसरे साथी भागने में सफल हो गया।
बतादें कि कबैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नया बाजार गौशाला के पास अवस्थित बैंक आँफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकाल रहे उपभोक्ता के पीछें पाँकेटमार गिरोह के एक सदस्य छिनने की प्रयास किया। तभी उपभोक्ता के साथ खड़े दुसरे साथियों ने उसे पकड़ लिया और छिने हुए रुपये के साथ रंगेहाथ धरा गया। फिर क्या था देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने उस झप्पट्टामार शातिर बदमाश पर टुट पड़े। शहर के बीच चौराहे पर आमलोगों ने कानून को अपने हाथों में लेकर सरेआम पिटाई करने लगे। चोर बचाओ बचाओ चिल्लाते रहा परन्तु आमलोगों ने उस पाँकेटमार को पीट पीटकर लहुलुहान कर दिया। शहर के बीच सड़कों पर इस घटना से घंटों आवागमन बाधित हो गया।
बैंक आँफ बडौदा के शाखा प्रबंधक ने अत्यधिक पिटाई होने के बाद वो आम पब्लिक से निवेदन कर छोड़ देने की अपील किया। उसके बाद भी आम पब्लिक उसे मार रहे थे। जब वो बुरी तरह से धाराशायी होकर गिर पड़ा तो लोगों को लगाकी वो मर चुका है आम पब्लिक उसे छोड़ कर हट गया । भीड़ छटते ही कुछ ही पल में वो एक झटके में उठकर खड़ा हुआ और भागते बना। जैसे ही वो वहां से रफ्फूचक्कर हुआ था कि पुलिस पहुंच गई।
काफी देर बाद घटना स्थल पर कबैया थाना पुलिस पहुंची। और हाथ मलकर चले गए।
जानकारी के अनुसार लखीसराय शहर के अन्दर दर्जनों बैक परिसर में इस तरह के पाँकेटमार गिरोह के एक सदस्य घुमते रहता है। और आम आदमी को शिकार बनाता है। और पुलिस केवल खाना पुरी कर लौट जाती हैं।

बाइट.. आम उपभोक्ता


Body:बैंक आँफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकाल रहे उपभोक्ता के पीछें पाँकेटमार गिरोह के एक सदस्य रंगेहाथ धराया, शहर के बीच चौराहे पर कानून को लिया अपने हाथों में,
आमलोगों ने जमकर किया सरेआम पिटाई,


Conclusion:बैंक आँफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकाल रहे उपभोक्ता के पीछें पाँकेटमार गिरोह के एक सदस्य रंगेहाथ धराया, शहर के बीच चौराहे पर कानून को लिया अपने हाथों में,
आमलोगों ने जमकर किया सरेआम पिटाई,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.