लखीसरायः बिहार के लखीसराय में मुंगेर के एक व्यवसायी से साढ़े चार लाख रुपये की लूट (Loot from Munger businessman in Lakhisarai) हो गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूट के रुपये भी बरामद कर लिये. दरअसल, लखीसराय के बालगुदर गांव के पास मुंगेर के असरगंज निवासी व्यापारी रंजन कुमार से बदमाशों ने लूटपाट की. रंजन ने इसकी सूचना लखीसराय एसपी को दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर पुलिस ने मुंगेर और भागलपुर से अपराधियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः गाड़ी सहित 50 लाख के कीटनाशक की लूट, पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया बरामद, 1 गिरफ्तार
पैसे के साथ हथियार और गोली भी बरामदः इस संबंध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सुबह पांच बजे बालगुदर गांव के पास लूटपाट हुई थी. लूटपाट की शिकायत नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को दी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पाया गया कि उजले रंग की टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. टाटा सुमो चालक मिथलेश कुमार को मुंगेर जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया से गिरफ्तार किया गया. उसके घर से दो लाख पचास हजार रुपये बरामद हुए. इसके बाद कृष्णनंदन मंडल के कमरे की तलाशी ली गई. यहां एक कट्टा और पांच गोली मिली.
कुछ छह अपराधी गिरफ्तारः एसपी ने बताया कि इसके बाद मुंगेर के हेरू दियारा से ही वरुण यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक लाख रुपया बरामद किया गया. इसके अलावा दो अन्य अपराधियों को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया. दोनों इस घटना में लाइनर का काम कर रहे थे. इसमें से एक निरंजन कुमार चालक जो कि भागलपुर से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा एक अन्य लाइनर को भागलपुर जिले के बाथ गांव से गिरफ्तार किया गया. इस तरह कुल छह अपराधियों को मामले में गिरफ्तार किया गया.
"सुबह पांच बजे बालगुदर गांव के पास लूटपाट हुई थी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पाया गया कि उजले रंग की टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. टाटा सुमो चालक मिथलेश कुमार को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया. फिर एक के बाद एक सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. भागलपुर से दो लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है" - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय