लखीसराय: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया. राजद के बिहार बंद ऐलान के समर्थन आज विभिन्न वामपंथी दलों की ओर से कार्यकर्ता और नेता लखीसराय शहीद द्वार पर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आराः भारत बंद का व्यापक असर, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया एनएच-30 जाम
बंद को महागठबंधन का समर्थन
राजद की ओर से बिहार बंदी के ऐलान पर कांग्रेस और विभिन्न वामपंथी कार्यकर्ताओं ने लखीसराय जिले के शहीद द्वार के पास सड़क जाम कर दिया है. कार्यकर्ता सड़क पर हंगामा कर रहे हैं, जिससे पूरा यात्रायात को बाधित हो गया है. वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार में चल रहे सदन में विधायकों पर हुए हमला, पुलिस कानून नियम में बदलाव, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और हिटलर शाही सत्ताधारियों के खिलाफ लोग बिहार बंद इसका विरोध कर रहे हैं.
'राजद कार्यकर्ताओं की ओर से शांतिपूर्ण बिहार विधानसभा सदन में बिहार पुलिस कानून नियम बदलाव की मांग की जा रही थी. जिसमें सताधारियों के इशारे पर राजद विधायकों पर हमला किया गया. इसके विरोध में और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हिटलर शाही के खिलाफ आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है.'- प्रहलाद यादव, सूर्यगढ़ा विधायक
ये भी पढ़ें- पटना: बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेता अनीष कुमार अनीष ने भी बिहार बंद के ऐलान पर कहा कि तानाशाही सत्ता, राजनीति के सहारे पर बिहार में ऐसी कानून ला रहे हैं जो लोगों के हित में नहीं है. इसके विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.