लखीसराय: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Sinha) एक दिवसीय दौरे पर मोकामा पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) पर जमकर निशाना (Vijay Sinha Target Lalan Singh) साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग अनंत सिंह के साथ कभी गलबहिया किए और उसके बाद उनको जेल भिजवाया. वहीं लोग आज उनका प्रचार कर रहे हैं. स्थानीय विधायक सह विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता विजय सिन्हा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि कैसा प्रचारक हैं? ललन सिंह एक तरफ अनंत सिंह को जेल भेजते हैं तो दूसरी तरफ प्रचारक बनते है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज और मोकामा दोनों सीट पर बीजेपी की भारी जीत होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति का यक्ष प्रश्नः विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में नीतीश कुमार जाएंगे या नहीं! CM ने खुद दिया जवाब
विजय सिन्हा ने ललन सिंह पर कसा तंज : मोकामा विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार प्रत्याशी नीलम देवी के चुनावी प्रचार अभियान में आए हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बड़ा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति से कभी गलबहिया करते थे, जिसे बाद में उन्होंने जेल भिजवाया और उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द कराई, आज उनके लिए वोट मांग रहे हैं. वाकई में यह कैसी राजनीति है?. क्या इससे क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है और कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति इसे स्वीकार कभी नहीं कर सकता.
'मोकामा सीट पर पूरे बिहार की नजरें टिकी हुई है.राजनीति में इस तरह के लोग पॉलटिकल को अपवित्र करने का कार्य कर रहे हैं. इन सभी बातों को लेकर मोकामा विधानसभा की जनता इस उपचुनाव में करारा जवाब देगी. लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा 2025 में बीजेपी भारी जीत के साथ केंद्र और बिहार में सरकार बनएगी. उपचुनाव में मोकामा और गोपालगंज का चुनाव भारी मतों से हमारे प्रत्याशी जीतेंंगे.' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.