लखीसराय : लखीसराय जिले में इन दिनों गंगा का पानी उफान पर है, जिसके कारण गांव-गांव में पानी घुस गया है. इससे ग्रामीणों की तकलीफ बढ़ गई है. लोग गांव से शहर की ओर भाग रहे हैं. हालांकि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के स्तर मदद दी जा रही है. लोगों को खाने की सामग्री और रहने के ठिकाने की व्यवस्था कर दी गई है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार (Union Minister Giriraj Singh in bihar) दौरे पर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें :- बिहार BJP का सीएम चेहरे पर बोले गिरिराज.. हमने जिसे चुना वो ही नकली सीएम निकला
बाढ़ प्रभावित गांव अधिकतर दियारा क्षेत्र के : जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उनमें अधिकतर गांव दियारा इलाके के हैं. इसके अलावा पानी बढ़ने से बड़हिया के वार्ड 3 और 4 में सड़क डूब गई है.इस बाढ़ का जायजा लेने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय (Giriraj Singh took stock of flood affected areas) पहुंचे और बड़हिया के लाल दियारा के कई गांव और बड़हिया के वार्डों में जाकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों को राहत पहुंचाने का अश्वासन दिया.
बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया : बिहार सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई सही व्यवस्था नहीं की. जिसकी वजह से बाढ़ में फंसे लोगों को राहत नहीं है. बिहार सरकार राजनीतिक दावपेंज में मशगूल है. सरकार को लोगों की चिंता नहीं है.
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बड़हिया के तीन- चार वार्डों के अलावा दियारा के रामचन्द्रपुर, खुटहा, बेलदरिया, वलहपुर, ओलीपुर, शाम्हों सहित अन्य जगहों पर जाकर लोगों से मिला. लोगों को राहत देने की बात कहीं गई है. हम नीतीश कुमार को कहना चाहेंगे कि राहत कोष के 6 करोड़ रूपये जो लौटाए गए हैं उस रुपये को मंगाकर उसका उपयोग करें. प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बन गये हैं तो जनता को भी देखने का काम करें. बाढ़ पीड़ित को हर संभव मदद देने का काम करें, हमारी यही अपील है.
ये भी पढ़ें :- बिहार में यूपी की तर्ज पर हो मदरसों का सर्वे, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान