लखीसराय: बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब तस्करों और शराबियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. लखीसराय उत्पाद विभाग (Lakhisarai Excise Department) की टीम ने शराब कारोबारी और शराबियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया, जिसके तहत कुल 46लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
छापेमारी में 19 लीटर ताड़ी और 12 लीटर चूलाई शराब बरामद: बिहार के लखीसराय में जमूई/शेखपुरा के उत्पाद विभाग ने पटना मघ-निर्षद के बड़े अधिकारी के आदेश पर जिले के कई गांवो में शराब बंदी कानुन लागू को लेकर छापेमारी चलाकर कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि इस छापेमारी में 19 लीटर ताड़ी और 12 लीटर चूलाई शराब भी बरामद किया है.
"शराब कारोबारी और शराब बेचने बाले पर विभिन्न गांवो में छापेमारी चलाई गई है. जिसमें 46 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें 41 लोग शराब सेवन में और 5 लोग शराब बेचने में गिरफ्तारी हुई है." :- राकेश प्रकाश, उत्पाद विभाग निरीक्षक
लगातार चल रही है छापेमीरी: पटना मघ-निर्षद के बड़े अधिकारी के आदेश पर उत्पाद विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापामारी कर लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शराब कारोबारी और शराबी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस छापामारी अभियान से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत