लखीसराय: जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत नंदनामा गांव में महादलितों को नाले की पानी की निकासी पर दबंगों के द्वारा रोक लगा दी थी. जिसकी शिकायत बीते गुरुवार को सैकड़ों महादलितों ने डीएम संजय कुमार से की थी. जिस पर डीएम ने बीडीओ को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था. बीडीओ ने डीएम के आदेश का अनुपालन करते हुए नाला निकासी को घटनास्थल पर पहुंच कर चालू कराया.
यह भी पढ़ें: दलितों ने लगाया दबंग समूह पर नाला जाम करने का आरोप, मामले पर डीएम को सौंपा ज्ञापन
24 घंटों के भीतर डीएम ने किया समस्या का समाधान
डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटों के भीतर रामगढ़ के सीओ और बीडीओ ने नाले निकासी को फिर से चालू करवाया. वहीं, दोनों समुदाय के बीच के तनाव को कम करने का प्रयास किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मुखिया फंड से नाली और गली का निर्माण कराया गया था. कुछ दूर नाले का निर्माण किया गया था, इसी को लेकर महादलित टोला के लोग आए थे. उनका कहना था कि पानी निकासी को लेकर दबंग समुदाय के कुछ लोग दिक्कत कर रहे हैं और नाले की पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जिस कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाला निकासी को चालू कराया गया.
बता दें कि बीते गुरुवार को दलितों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए नाला निकासी चालू कराने की मांग की थी. उन्होंने दबंगों पर नाला निकासी को रोके रखने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा था कि पिछले चार महिनों से दबंगों ने नाला निकासी रोक कर रखी है. जिसके चलते बीमारी फैलने का डर बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: पटना में पिछले साल हुए जलजमाव का मुख्य कारण रहा सैदपुर नाला, निर्माण कार्य अब भी अधूरा
यह भी पढ़ें: नालंदा: मानसून की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कीचड़मय हुआ सड़क