ETV Bharat / state

लखीसराय: बालू लदे ट्रैक्टर ने मजदूर को कुचला, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Latest news of Lakhisarai

लखीसराय में एक मजदूर की मौत हो गई है. उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल (Labour Died in Lakhisarai) दिया था. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. लोगों का आरोप है कि अवैध बालू उठाव के बाद यहां वाहन काफी तेज गति से चलाए जाते हैं, जिस वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मजदूर को कूचला
मजदूर को कूचला
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 11:11 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Lakhisarai) हुआ है. जिले के चानन प्रखंड के शिवडीह बेलदरिया से अवैध बालू उठाकर तेज रफ्तार से जा रहे वाहनों ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर सड़क पर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें - पूर्णियाः नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत: दरअसल, लखीसराय में चानन प्रखंड के शिवडीह बेलदरिया गांव में मुख्य सड़क पर अहले सुबह लकड़ी बेचने जा रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस मजदूर की मौत बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के लगने से हुई है. मृतक की पहचान बिक्कु बिंद पिता (मदन बिंद) गांव शिवडीह बेलदरिया के रहने वाले के रूप में हुई है. वहीं मृतक युवक के पिता मदन बिंद ने बताया कि हर दिन की तरह जीविका चलाने के लिए बिक्कु घर से लकड़ी बेचने के लिए मननपुर गांव जा रहा था. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से नशे में धुत चालक ने सड़क के किनारे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद ट्रैक्टर का भी संतुलन कुछ ही दूर आगे जाने के बाद बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर जाकर 15 फीट गहरे खाई में जाकर गिर गई. हालांकि चालक पहले ही ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया.

वहीं, मृतक के दादा भूखन बिंद ने बताया कि हर दिन नदी के पास से अवैध बालू का उठाव होता है, जिसमें स्थानीय पुलिस और मुखिया के मिली भगत से यहां से बालू का उठाव आसानी से होता है. कई बार ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन गांव वालों की बात को सुनने को कोई तैयार नहीं है. मेरा पोता बिक्कू हर दिन की तरह आज भी लकड़ी के कारोबार के लिए घर से निकला था. वहीं तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिसके कारण मेरे पोते की मौके पर ही मौत हो गई.

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में बिना टेन्डर हुए अवैध बालू का उठाव कई सालों से चल रहा है. कई जगहों पर सरकारी ठेका भी शुरू किया गया है. लेकिन अधिकतर वाहन मालिक और बालू माफिया रात के अंधेरे में अपने धंधे को अवैध तरीके से चलाते है. वही दूसरी ओर अवैध बालू को लेकर पुलिस ने कई कार्रवाई करते हुए सैकड़ों ट्रैक्टर और ट्रकों को पकड़ा है. उसके साथ ही कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

लोगों का आरोप है कि बालू माफियाओं के पास हथियार होता है. जिस वजह से ज्यादा विरोध नहीं करते हैं, क्योंकि स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिल पाती है. यहीं वजह है कि हर दिन रात के अंधेरे में अवैध बालू का उठाव जोरों पर होता है. वहीं नक्सली भी बालू का उठाव करने वाले दर्जनों हाइवा, ट्रक और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर देते हैं, ताकि लोगों में भय पैदा हो. वहीं इलाके में बालू उठाव को लेकर नरसंहार जैसे कई वारदात हुए हैं.

थानाध्यक्ष ने दी हादसे की जानकारी: इस संबध में चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि हर दिन अवैध जगहों से बालू उठाव को लेकर छापेमारी चलती है. वहीं पुलिस छापेमारी करने के दौरान हर दिन दो चार वाहन और वाहन चालकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करती है. इस मामले में कई लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं आगे उन्होंने बताया कि रात में गश्ती दल अपनी ड्यूटी के दौरान भी छापेमारी करते हैं. आज सुबह जानकारी मिली है कि शिवडीह बेलदरिया गांव में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से बिक्कु कुमार नामक युवक की मौत हुई है. वहीं मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की कार्रवाई में आगे बढ़ी है.

ये भी पढ़ें - बेतिया: बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Lakhisarai) हुआ है. जिले के चानन प्रखंड के शिवडीह बेलदरिया से अवैध बालू उठाकर तेज रफ्तार से जा रहे वाहनों ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर सड़क पर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें - पूर्णियाः नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत: दरअसल, लखीसराय में चानन प्रखंड के शिवडीह बेलदरिया गांव में मुख्य सड़क पर अहले सुबह लकड़ी बेचने जा रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस मजदूर की मौत बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के लगने से हुई है. मृतक की पहचान बिक्कु बिंद पिता (मदन बिंद) गांव शिवडीह बेलदरिया के रहने वाले के रूप में हुई है. वहीं मृतक युवक के पिता मदन बिंद ने बताया कि हर दिन की तरह जीविका चलाने के लिए बिक्कु घर से लकड़ी बेचने के लिए मननपुर गांव जा रहा था. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से नशे में धुत चालक ने सड़क के किनारे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद ट्रैक्टर का भी संतुलन कुछ ही दूर आगे जाने के बाद बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर जाकर 15 फीट गहरे खाई में जाकर गिर गई. हालांकि चालक पहले ही ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया.

वहीं, मृतक के दादा भूखन बिंद ने बताया कि हर दिन नदी के पास से अवैध बालू का उठाव होता है, जिसमें स्थानीय पुलिस और मुखिया के मिली भगत से यहां से बालू का उठाव आसानी से होता है. कई बार ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन गांव वालों की बात को सुनने को कोई तैयार नहीं है. मेरा पोता बिक्कू हर दिन की तरह आज भी लकड़ी के कारोबार के लिए घर से निकला था. वहीं तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिसके कारण मेरे पोते की मौके पर ही मौत हो गई.

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में बिना टेन्डर हुए अवैध बालू का उठाव कई सालों से चल रहा है. कई जगहों पर सरकारी ठेका भी शुरू किया गया है. लेकिन अधिकतर वाहन मालिक और बालू माफिया रात के अंधेरे में अपने धंधे को अवैध तरीके से चलाते है. वही दूसरी ओर अवैध बालू को लेकर पुलिस ने कई कार्रवाई करते हुए सैकड़ों ट्रैक्टर और ट्रकों को पकड़ा है. उसके साथ ही कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

लोगों का आरोप है कि बालू माफियाओं के पास हथियार होता है. जिस वजह से ज्यादा विरोध नहीं करते हैं, क्योंकि स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिल पाती है. यहीं वजह है कि हर दिन रात के अंधेरे में अवैध बालू का उठाव जोरों पर होता है. वहीं नक्सली भी बालू का उठाव करने वाले दर्जनों हाइवा, ट्रक और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर देते हैं, ताकि लोगों में भय पैदा हो. वहीं इलाके में बालू उठाव को लेकर नरसंहार जैसे कई वारदात हुए हैं.

थानाध्यक्ष ने दी हादसे की जानकारी: इस संबध में चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि हर दिन अवैध जगहों से बालू उठाव को लेकर छापेमारी चलती है. वहीं पुलिस छापेमारी करने के दौरान हर दिन दो चार वाहन और वाहन चालकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करती है. इस मामले में कई लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं आगे उन्होंने बताया कि रात में गश्ती दल अपनी ड्यूटी के दौरान भी छापेमारी करते हैं. आज सुबह जानकारी मिली है कि शिवडीह बेलदरिया गांव में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से बिक्कु कुमार नामक युवक की मौत हुई है. वहीं मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की कार्रवाई में आगे बढ़ी है.

ये भी पढ़ें - बेतिया: बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.