लखीसराय: कवैया थाना क्षेत्र से शनिवार की रात किडनैप किए गए हनुमान नगर निवासी सुधीर साव को पुलिस ने आठ घंटे के अंदर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के दियारा से बरामद किया है. पुलिस के छापेमारी के दौरान घटना में शामिल अपराधकर्मी फरार होने में सफल रहे.
70 लाख की मांगी गई फिरौती
जमीन कारोबारी हनुमान नगर निवासी सुधीर कुमार साव पिता रामबालक साव का देर रात अपहरण कर लिया गया था. अपहरण को लेकर 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद कुछ पैसे को लेकर था. इस मामले में अपह्रत कवैया थाना क्षेत्र के हनुमानगर निवासी सुधीर साव के भाई राहुल कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
आठ घंटे बाद ही बरामद हुआ युवक
इस संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजंन कुमार ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि हनुमान नगर निवासी सुधीर के अपहरण की सूचना मिलने पर लखीसराय पुलिस अधिक्षक सुशील कुमार के आदेश पर एक टीम तुंरत गठित किया गया था. अनुंसधान में लगातार छापेमारी चल रही थी. टीम के लगातार मेहनत से अपहरण के मात्र आठ घंटे बाद ही सुधीर को बरामद कर लिया गया है. इसके लिये पुलिस टीम की सराहनीय कदम माना जाता है.