ETV Bharat / state

लखीसराय: अपहृत व्यवसायी मंसूर साह का शव बरामद, परिजनों ने घंटों सड़क जामकर किया हंगामा - police are taking further action

जिले के कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दाल पट्टी स्थित मानसिंहा पैन में अपहृत व्यवसायी मंसूर साह का शव मिला.घटना से आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

सड़क जाम
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 10:27 PM IST

लखीसराय: जिले के कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दाल पट्टी स्थित मानसिंहा पैन में अपहृत व्यवसायी मंसूर साह का शव मिला. इसकी खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कबैया थाना, टाउन थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

पुलिस पर ईंट पत्थर से किया हमला

परिजन पुलिस के समक्ष हत्या के इंसाफ की बात कह रहे थे. सड़क पर लगा जाम छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर कई बार ईंट पत्थर से हमला भी किया.

19 दिनों से लापता था व्यवसायी

बता दें कि 19 दिनों से लापता व्यवसायी मंसूर साह का कोई पता नहीं चल रहा था. जबकि इस घटना की सूचना कबैया थाना को दे दी गयी थी. उसी दिन सीसीटीवी फुटेज भी थाने को सौंप दिया गया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण सोमवार को 19 दिनों के बाद लखीसराय शहर के मनसिंघा पाइन से अपहृत मंसूर साह का शव बरामद हुआ.

सड़क जाम किए आक्रोशित लोग और एएसपी मनीष कुमार का बयान

शव मिलने से इलाके में सनसनी

स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा जानवर शव को खा रहे थे. उसमें से बदबू आ रही थी. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लखीसराय एएसपी मनीष कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई

एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि 19 दिनों से लापता व्यवसाी मंसूर साह का शव एक पैन से बरामद किया गया है. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रही थी तभी परिवार वालों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है

लखीसराय: जिले के कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दाल पट्टी स्थित मानसिंहा पैन में अपहृत व्यवसायी मंसूर साह का शव मिला. इसकी खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कबैया थाना, टाउन थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

पुलिस पर ईंट पत्थर से किया हमला

परिजन पुलिस के समक्ष हत्या के इंसाफ की बात कह रहे थे. सड़क पर लगा जाम छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर कई बार ईंट पत्थर से हमला भी किया.

19 दिनों से लापता था व्यवसायी

बता दें कि 19 दिनों से लापता व्यवसायी मंसूर साह का कोई पता नहीं चल रहा था. जबकि इस घटना की सूचना कबैया थाना को दे दी गयी थी. उसी दिन सीसीटीवी फुटेज भी थाने को सौंप दिया गया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण सोमवार को 19 दिनों के बाद लखीसराय शहर के मनसिंघा पाइन से अपहृत मंसूर साह का शव बरामद हुआ.

सड़क जाम किए आक्रोशित लोग और एएसपी मनीष कुमार का बयान

शव मिलने से इलाके में सनसनी

स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा जानवर शव को खा रहे थे. उसमें से बदबू आ रही थी. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लखीसराय एएसपी मनीष कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई

एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि 19 दिनों से लापता व्यवसाी मंसूर साह का शव एक पैन से बरामद किया गया है. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रही थी तभी परिवार वालों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug..अपहृत मंसूर साह मडर्र मामले में मुख्य सड़क जाम, लगातार छः घंटे से जाम की समस्या बरकरार, पुलिस छावनी में तब्दील, जाम छुड़ाने मे पुलिस को छुट रहा हैं पसीना

Report.. Ranjit Kumar Samrat

date..15 April 2019

Anchor.... लखीसराय कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दाल पट्टी स्थित मानसिंहा पैन में अपहृत व्यवसाई मंसूर साव का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में कबैया थाना, टाउन थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपहृत मंसुर साह के परिजनों ने शव को देखकर रो रोकर हाल बेहाल है। पुलिस के समक्ष चिल्ला चिल्ला कर इस हत्या के इंसाफ की बात कह रहे थे ।
परिवार वालो ने अपहृत मंसूर साह मडर्र मामले में मुख्य सड़क जाम कर दिया है। लगातार छः घंटे से जाम की समस्या बरकरार है। घटना स्थल पर दोपहर 12बजे से लगातार अभीतक पुलिस छावनी में तब्दील है। जाम छुड़ाने मे पुलिस को पसीना छुट रहा हैं। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर कई बार ईंट पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस अंधेरे होने की इन्तजार मे है। हालांकि लखीसराय ए एसपी मनीष कुमार परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटे हैं । परिजनों ने शब को लखीसराय शहर के अष्टघटी चौक पर रखकर जाम कर रखा है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन परिजनों को कैसे समझा कर मामला को शांत करवा पाती है।

बता दें कि 19 दिनों से लापता व्यवसाय मंसूर साह का कोई अता पता नहीं था। जबकि इस घटना का सूचना कबैया थाना को दे दिया गया था। उसी दिन सीसीटीवी फुटेज के साथ थाना को सुपुर्द कर दिया गया था। पुलिस इस मामले को नजरअंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण आज 19 दिनों के बाद लखीसराय शहर के मनसिंघा पाइन से अपहृत मंसुर साह का शब बरामद कर लिया गया ।
स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा जानवर शव को खा रहा था । शब में इतनी दुर्गंध थी कि आसपास के लोग काफी परेशान थे। शव मिलते ही पूरे इलाकों में सनसनी फैल गई। अभी घटनास्थल पर मृतक के परिजन व आसपास के सैकड़ों लोग देखने के लिए जुट गया है। घटनास्थल पर तनाव का माहौल कायम है।


V.O1.. एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि 19 दिनों से लापता व्यवसाय मंसूर साह का शव एक पैन से बरामद किया गया है। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रहे थे तभी परिवार वालों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। पुलिस अपनी तरफ से दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

बाईट... मनीष कुमार... एएसपी, लखीसराय।



Body:अपहृत मंसूर साह मडर्र मामले में मुख्य सड़क जाम, लगातार छः घंटे से जाम की समस्या बरकरार, पुलिस छावनी में तब्दील, जाम छुड़ाने मे पुलिस को छुट रहा हैं पसीना


Conclusion:अपहृत मंसूर साह मडर्र मामले में मुख्य सड़क जाम, लगातार छः घंटे से जाम की समस्या बरकरार, पुलिस छावनी में तब्दील, जाम छुड़ाने मे पुलिस को छुट रहा हैं पसीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.