लखीसराय : मुंगेर संसदीय क्षेत्र से सांसद (MP from Munger Parliamentary Constituency) सह जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU President Rajeev Ranjan alias Lalan Singh) क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने लखीसराय के विभिन्न गांवो का दौरा किया एवं किसानों से बातचीत कर वहां का हाल जाना. उन्होंने जनता से रूबरू होकर उनकी फरियाद सुनी. जदयू नेता ने वहां लोगों से मुलाकात कर और जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं.
ये भी पढ़ें :- लालू से मिलकर बोले ललन, RJD सुप्रीमो से लिया है आशीर्वाद.. 2024 में BJP को उखाड़ फेंकेंगे
डीएम सहित अधिकारी भी रहे मौजूद : इस मौके पर जिला अधिकारी संजय कुमार भी मौजूद रहे. इस मौके पर जिला अधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अचंल अधिकारी के अलावा जदयू के कई नेता मौजूद रहे. एक दिवसीय दौरे पर सबसे पहले रामगढ़ ब्लॉक के सीसमा फिर रामनगर, बिल्लो, बकीया सुरारी, ईमाम नगर और चमघरा गांव पहुंचे, जहां किसानों की फसल की हालत और बारिश की स्थिति की जानकारी ली.
डीएम को दिए समस्याएं दूर करने के निर्देश : साथ ही गांव में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य बिन्दुओं पर गांव के लोगों से जानकारी लेने और सुनने के बाद लोगों की हर समस्या को दूर करने का निर्देश जिला अधिकारी को दिया.इस संबध में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने लोगों को विकास के कदम को आगे बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि और जनता को आगे आने को कहा एवं विकास की गति तेज करने के लिए जिला अधिकारी को कई निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें :- जमुई में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया Welcome