लखीसराय: जिले में बढ़ते अपराध और नक्सल गतिविधियों से निपटने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया. लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र में भी एसपी सुशील कुमार के दिशा निर्देश पर गाड़ियों की तलाशी ली गई.
पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
वाहन की जांच के दौरान बाइक सवारों के बैग, डिक्की और बड़े वाहनों की विशेष जांच की गई. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे गए. साथ ही जुर्माना भी वसूला गया. शहर की टाउन थाना पुलिस ने संदिग्ध लोगों और वाहन चोरों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट पहने चालकों का चालान काटने के साथ ही जुर्माना भी वसूला. टाउन थाना इंचार्ज संजय कुमार ने कहा कि वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट लगाकर डाइविंग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप
पुलिस का कहना है कि शहर के कुछ संदिग्ध लोगों और वाहन चोरों को पकड़ने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसमें कई लोगों का चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने कहा कि ये जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.