ETV Bharat / state

लखीसराय: कवियों ने किए होली के गीतों की रसफुहार, रंगों में सराबोर हुए लोग

लखीसराय में सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कवियों के हास्य व्यंग कविता के साथ होली के गीतों की रसफुहार से लोग सराबोर हो गए.

होली खेलते लोग
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 12:25 PM IST

लखीसराय: डीएलपी कलर के प्रांगण में सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कवियों के हास्य व्यंग कविता के साथ होली के गीतों की रसफुहार से लोग सराबोर हो गए.

होली खेलते लोग

कवियों को किया गया सम्मानित

इस होली मिलन समारोह में कवि महामूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर कवियों को लंठ, ब्रज लंठ इत्यादि उपाधि से विभूषित किया गया. साथ ही यहां हास्य व्यंग पत्रिका का होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण हुआ.

इस अवसर पर पटना आकाशवाणी के कलाकार पवन बिहारी, जाने-माने हास्य कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क, समेत शहर के सामाजिक, राजनीतिक, एवं शिक्षकगण मौजूद थे.

विभिन्न जिलों में भी रही होली कीधूम

राजधानी पटनामें भी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर तमाम जिलों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गडबड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.

वहीं कटिहारमें होली और संसदीय चुनाव को लेकर सीमांचल में पुलिस अलर्ट है. इसको लेकर कटिहार में जिला प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

लखीसराय: डीएलपी कलर के प्रांगण में सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कवियों के हास्य व्यंग कविता के साथ होली के गीतों की रसफुहार से लोग सराबोर हो गए.

होली खेलते लोग

कवियों को किया गया सम्मानित

इस होली मिलन समारोह में कवि महामूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर कवियों को लंठ, ब्रज लंठ इत्यादि उपाधि से विभूषित किया गया. साथ ही यहां हास्य व्यंग पत्रिका का होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण हुआ.

इस अवसर पर पटना आकाशवाणी के कलाकार पवन बिहारी, जाने-माने हास्य कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क, समेत शहर के सामाजिक, राजनीतिक, एवं शिक्षकगण मौजूद थे.

विभिन्न जिलों में भी रही होली कीधूम

राजधानी पटनामें भी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर तमाम जिलों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गडबड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.

वहीं कटिहारमें होली और संसदीय चुनाव को लेकर सीमांचल में पुलिस अलर्ट है. इसको लेकर कटिहार में जिला प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug...सार्वजनिक होली मिलन समारोह, इस कार्यक्रम में होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण किया गया। वहीं महामूर्ख सम्मेलन कर अतिथियों को लंठ,ब्रजर लंठ उपाधि से विभूषित भी किए गए

Report.. Ranjit Kumar Samrat

date..20 March 2019

Anchor.. लखीसराय सर क्या स्थानीय क्या के उच्च विद्यालय स्थित डीएलपी अंकल के कलर के प्रांगण में सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लखीसराय नगर परिषद के अध्यक्ष अरविंद पासवान ने की जबकि मंच संचालन शहर के जाने माने कवि दशरथ जी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में के एसएस कॉलेज के प्रोफेसर बिजेंद्र प्रसाद सिंह ,शिक्षा विभाग के डीपीओ रमेश पासवान, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, बिहार झारखंड विश को मान के निदेशक शैलेंद्र कुमार राय जदयू जिला अध्यक्ष मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य रामानंद मंडल जी लोजपा के जिला अध्यक्ष चंद्र देव पासवान गुरुजी कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शाह जी सीपीआई एम एल के जिला सचिव मोती शाह जी मानव अधिकार प्रोटेक्शन के राज्य उपाध्यक्ष गणेश जी सहित दर्जनों मुक्ति के रूप में उपस्थित थे इस होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम तेज में वरिष्ठ कवियों के द्वारा हास्य व्यंग कविताओं का सुनाया गया। वहीं दूसरे फेज मे शहर के जाने-माने लोक गायक रविंद्र भारती एंड ग्रुप के द्वारा होली के गीतों की रसफुहार से लोग लोटपोट हो गए। तीसरे फेज में हास्य व्यंग वार्षिकी पत्रिका होली विशेषांक पत्रिका रंगोर का आए हुए अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया ।
इस अवसर पर रंगोर के संपादक सह ईटीवी भारत के कंटेंट एडिटर रंजीत कुमार सम्राट ने कहा की 18 साल से लगातार आज सुबह की पत्रिका रंगोर का लोकार्पण होता रहा है रणधीर का 19 वां बार्षिक संस्करण है। जो समाज में शांति शनि और सद्भावना का रस घोलता है।

चौथा फेज मे सभी उपस्थित अतिथि महोदय के सम्मान में शांति शनि और सद्भाव के साथ महामूर्ख सम्मेलन किया गया इस महामूर्ख सम्मेलन में मुख्य अतिथियों को ल** व जलन महा मूर्ख मूर्ख आधी रात मुख शिरोमणि यादी उपाधियों से विभूषित किया गया कुल मिलाकर यह अनूठा होली मिलन समारोह में लोग जमकर होली के गीतों पर थिरकते हुए नाचे ।जमकर अबीर गुलाल भी उड़ाए। इस अवसर पर पटना आकाशवाणी के कलाकार पवन बिहारी ,जाने-माने हास्य कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क, दशरथ जी, सुखदेव मोदी, राजेंद्र कंचन, महेंद्र मिश्र, मिथलेश मिलन, आदि कवियों ने अपने अपने काव्य पाठ से लोगों के लोग पोट करा दिया। इस अवसर पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक, कार्यकर्ता ,सरकारी गैर सरकारी शिक्षक गण, सरकारी पदाधिकारी ,पत्रकार ,साहित्यकार एवं कवि गण मौजूद थे।


Body:सार्वजनिक होली मिलन समारोह, इस कार्यक्रम में होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण किया गया। वहीं महामूर्ख सम्मेलन कर अतिथियों को लंठ,ब्रजर लंठ उपाधि से विभूषित भी किए गए


Conclusion:सार्वजनिक होली मिलन समारोह, इस कार्यक्रम में होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण किया गया। वहीं महामूर्ख सम्मेलन कर अतिथियों को लंठ,ब्रजर लंठ उपाधि से विभूषित भी किए गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.