ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:31 PM IST

लखीसराय में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक छात्रा को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्रा कोचिंग पढ़ने जा रही थी. घटना जोगमेला गांव के समीप घटी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क को जाम कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस

लखीसरायः जिले के जोगमेला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने नवीं क्लास की छात्रा को रौंद दिया. जिससे मौके पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर जाम को हटाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मुंगेर नाव हादसा: 2 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

तेज रफ्तार में था ट्रैक्टर
बताते चलें कि लखीसराय जिले के जोगमेला गांव के सड़क पर एक छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंद डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार छात्र सुमन कुमारी अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दरमियान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंदा. छात्रा सुमन कुमारी जोगमेला के रहनेवाले रामप्रवेश केवट की पुत्री थी. सूत्रों की मानें तो ट्रैक्टर चालक को लोगों ने आक्रोशित होकर पीट पीटकर जख्मी कर दिया.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

ट्रैक्टर को किया जब्त
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर अपने गांव ले गए. ट्रैक्टर मालिक की पहचान पंजाबी मोहल्ला निवासी नरेश आर्य के रूप में हुई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बताते चलें कि शव को उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल मौके पर लखीसराय के बीडीओ और थाना अध्यक्ष मौजूद हैं.

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस

अंत्योदय योजना के मुताबिक मुआवजा
प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल अंत्योदय योजना के तहत मुआवजे के तौर पर 20000 रुपए तथा वार्ड आयुक्त की तरफ से 3000 रुपए दाह संस्कार के लिए प्रावधान है. इसके अलावा जांच के बाद भी जिलाधिकारी के आदेश पर दुर्घटना बीमा दिया जा सकता है.

लखीसरायः जिले के जोगमेला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने नवीं क्लास की छात्रा को रौंद दिया. जिससे मौके पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर जाम को हटाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मुंगेर नाव हादसा: 2 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

तेज रफ्तार में था ट्रैक्टर
बताते चलें कि लखीसराय जिले के जोगमेला गांव के सड़क पर एक छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंद डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार छात्र सुमन कुमारी अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दरमियान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंदा. छात्रा सुमन कुमारी जोगमेला के रहनेवाले रामप्रवेश केवट की पुत्री थी. सूत्रों की मानें तो ट्रैक्टर चालक को लोगों ने आक्रोशित होकर पीट पीटकर जख्मी कर दिया.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

ट्रैक्टर को किया जब्त
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर अपने गांव ले गए. ट्रैक्टर मालिक की पहचान पंजाबी मोहल्ला निवासी नरेश आर्य के रूप में हुई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बताते चलें कि शव को उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल मौके पर लखीसराय के बीडीओ और थाना अध्यक्ष मौजूद हैं.

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस

अंत्योदय योजना के मुताबिक मुआवजा
प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल अंत्योदय योजना के तहत मुआवजे के तौर पर 20000 रुपए तथा वार्ड आयुक्त की तरफ से 3000 रुपए दाह संस्कार के लिए प्रावधान है. इसके अलावा जांच के बाद भी जिलाधिकारी के आदेश पर दुर्घटना बीमा दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.