ETV Bharat / state

लखीसरायः प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा और पान मसाला - Bodh Gaya Executive Officer Shashi Bhushan Singh

बिहार में पान मसाला की बिक्रि पूरी तरह से बैन होने के बावजूद दुकानदार खुलेआम पान मसाला की बिक्रि कर रहे है. जिसको लेकर पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें कई दुकानों पर छापेमारी कर पान मसाला जब्त किया गया है.

धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:28 AM IST

लखीसरायः राज्य में पान मसाला की बिक्रि पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. बावजूद इसके जिले में दुकानदारों की ओर से पान मसाला की खुलेआम बिक्रि की जा रही है. जिसको लेकर SDM मुरली प्रसाद सिंह और SDPO रंजन कुमार ने जिले में भ्रमण कर छापेमारी किया. इस दौरान कई दुकानदारों को पान मसाला की बिक्री करते पाया गया. जिसके बाद अवैध पान मसाला को जब्त कर दुकानदारों को थाने लाया गया.

तिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा और पान मसाला

अन्य जिलों में भी धड़ल्ले से बिक रहा है पान मसाला

लखीसराय के अलावा अन्य जिलो में भी धड़ल्ले से पान मसाला बेचा जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस सहित अधिकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित गुटके के लिए अभियान चलाया. यहां उन्हें हर पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा बिकता हुआ मिला. जिसके बाद टीम ने दुकानदारों के पास से सारे गुटखा को जब्त कर लिया.वहीं लखीसराय के अलावा गया में भी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण सिंह और थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने भी नगर पंचायत के अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की. जहां से बोधगया के गोदाम रोड और पच्छहट्टी मोड़ के समीप विभिन्न दुकानों से पान मसाला, गुटखा और प्लास्टिक पाया गया.

70 दुकानों में की गई छापेमारी

बोधगया कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से प्लास्टिक और कैरी बैग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया. जिसको लेकर आज विशेष अभियान चलाया जा रहा. इस अभियान में कुल 70 दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें करीब 10 दुकान से प्लास्टिक और गुटखा जब्त किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों से उचित जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया है.

Lakhisarai
SDM मुरली प्रसाद सिंह

बिहार में बैन है पान मसाला

वहीं SDM मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे विक्रेता को पकड़ने से बेहतर है स्टॉकिस्ट को ही पकड़ा जाए, ताकि पान मसाला पर सरकार के निर्देशानुसार लगाए गए बैन को सफल बनाया जा सके. वहीं कोटपा अध्यक्ष डॉ सुरेश शरण ने बताया कि गुटखा खाने से मुंह में कैंसर की संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि इसमें निकोटिन की मात्रा होने से कैंसर को और बढ़ावा मिलता है. तंबाकू खाने से बॉडी में कई तरह की बिमारियां होती हैं. इसमें कुछ केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक होते है.

लखीसरायः राज्य में पान मसाला की बिक्रि पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. बावजूद इसके जिले में दुकानदारों की ओर से पान मसाला की खुलेआम बिक्रि की जा रही है. जिसको लेकर SDM मुरली प्रसाद सिंह और SDPO रंजन कुमार ने जिले में भ्रमण कर छापेमारी किया. इस दौरान कई दुकानदारों को पान मसाला की बिक्री करते पाया गया. जिसके बाद अवैध पान मसाला को जब्त कर दुकानदारों को थाने लाया गया.

तिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा और पान मसाला

अन्य जिलों में भी धड़ल्ले से बिक रहा है पान मसाला

लखीसराय के अलावा अन्य जिलो में भी धड़ल्ले से पान मसाला बेचा जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस सहित अधिकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित गुटके के लिए अभियान चलाया. यहां उन्हें हर पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा बिकता हुआ मिला. जिसके बाद टीम ने दुकानदारों के पास से सारे गुटखा को जब्त कर लिया.वहीं लखीसराय के अलावा गया में भी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण सिंह और थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने भी नगर पंचायत के अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की. जहां से बोधगया के गोदाम रोड और पच्छहट्टी मोड़ के समीप विभिन्न दुकानों से पान मसाला, गुटखा और प्लास्टिक पाया गया.

70 दुकानों में की गई छापेमारी

बोधगया कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से प्लास्टिक और कैरी बैग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया. जिसको लेकर आज विशेष अभियान चलाया जा रहा. इस अभियान में कुल 70 दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें करीब 10 दुकान से प्लास्टिक और गुटखा जब्त किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों से उचित जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया है.

Lakhisarai
SDM मुरली प्रसाद सिंह

बिहार में बैन है पान मसाला

वहीं SDM मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे विक्रेता को पकड़ने से बेहतर है स्टॉकिस्ट को ही पकड़ा जाए, ताकि पान मसाला पर सरकार के निर्देशानुसार लगाए गए बैन को सफल बनाया जा सके. वहीं कोटपा अध्यक्ष डॉ सुरेश शरण ने बताया कि गुटखा खाने से मुंह में कैंसर की संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि इसमें निकोटिन की मात्रा होने से कैंसर को और बढ़ावा मिलता है. तंबाकू खाने से बॉडी में कई तरह की बिमारियां होती हैं. इसमें कुछ केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक होते है.

Intro:बिहार में पान मसाला बैन को 100% लागू करने को निकले लखीसराय SDM मुरली प्रसाद सिंग, SDPO रंजन कुमार की देखरेख में जिले के विभिन्न जगहों पर पान मसाला स्टॉकिस्ट के यहां छापेमारी की गईBody:लखीसराय /बिहार

स्लग:-छापेमारी

एंकर: बिहार में पान मसाला बैन को 100% लागू करने को निकले लखीसराय SDM मुरली प्रसाद सिंग, SDPO रंजन कुमार की देखरेख में जिले के विभिन्न जगहों पर पान मसाला स्टॉकिस्ट के यहां छापेमारी की गई ।छापेमारी में बहुत सारे पान मसाला पाए गए। जिसे विक्रेता सहित जप्त कर थाना लाया गया। कानून एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है
वही कोटपा अध्यक्ष डॉ सुरेश शरण ने बताया कि गुटखा खाने से मुंह में कैंसर की संभावना 100% रहता है इसमें निकोटिन की मात्रा होने से कैंसर को और बढ़ावा मिलता है जिस कारण कैंसर कम ही समय में फल फूल कर गंभीर बीमारी का रूप दे देता है तंबाकू-गुटका खाने से बॉडी में कई तरह की बीमारियां होती हैं।तंबाकू-गुटका में न सिर्फ तंबाकू के पत्ते होते हैं इसमें कुछ केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं जो बीमारियां होने में एक तरह से सहयोग देते हैं।
तंबाकू-गुटका खाने का एक असर वो है दांतों का सड़ना, जो भी रोज तंबाकू-गुटका खाता है उसके दांतों पर धीरे-धीरे दाग आने लगते हैं और धीरे-धीरे ये काले भी होने लगते हैं, ये दाग आपको बदसूरत तो बनाते ही हैं साथ में ये रोग भी फैलाते हैं और जल्द ही दांतों की बीमारियां भी होने लगती हैं।

बाइट:- s.d.m. मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे विक्रेता को पकड़ने से बेहतर है स्टॉकिस्ट को ही पकड़ा जाए ताकि पान मसाला पर सरकार के निर्देशानुसार लगाए गए बैन को सफल बनाया जा सके।Conclusion:लखीसराय/बिहार

स्लग:-छापेमारी

एंकर: बिहार में पान मसाला बैन को 100% लागू करने को निकले लखीसराय SDM मुरली प्रसाद सिंग, SDPO रंजन कुमार की देखरेख में जिले के विभिन्न जगहों पर पान मसाला स्टॉकिस्ट के यहां छापेमारी की गई ।छापेमारी में बहुत सारे पान मसाला पाए गए। जिसे विक्रेता सहित जप्त कर थाना लाया गया। कानून एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है
वही कोटपा अध्यक्ष डॉ सुरेश शरण ने बताया कि गुटखा खाने से मुंह में कैंसर की संभावना 100% रहता है इसमें निकोटिन की मात्रा होने से कैंसर को और बढ़ावा मिलता है जिस कारण कैंसर कम ही समय में फल फूल कर गंभीर बीमारी का रूप दे देता है तंबाकू-गुटका खाने से बॉडी में कई तरह की बीमारियां होती हैं।तंबाकू-गुटका में न सिर्फ तंबाकू के पत्ते होते हैं इसमें कुछ केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं जो बीमारियां होने में एक तरह से सहयोग देते हैं।
तंबाकू-गुटका खाने का एक असर वो है दांतों का सड़ना, जो भी रोज तंबाकू-गुटका खाता है उसके दांतों पर धीरे-धीरे दाग आने लगते हैं और धीरे-धीरे ये काले भी होने लगते हैं, ये दाग आपको बदसूरत तो बनाते ही हैं साथ में ये रोग भी फैलाते हैं और जल्द ही दांतों की बीमारियां भी होने लगती हैं।

बाइट:- s.d.m. मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे विक्रेता को पकड़ने से बेहतर है स्टॉकिस्ट को ही पकड़ा जाए ताकि पान मसाला पर सरकार के निर्देशानुसार लगाए गए बैन को सफल बनाया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.