लखीसराय: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजन आयुष्मान भारत के तहत अब तक जिन लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है, उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. गोल्डन कार्ड से वंचित लाभुकों के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन 18 फरवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा. इसको लेकर डीएम ने बुधवार को प्रेसवार्ता की.
यह भी पढ़ें:- बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा
जिले के सभी पंचायतों में आयुष्मान पखवाड़ा के जरिए हर घर तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर कई जगह पर स्कूटनी कर्मी को लगाया गया है. इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार ने यह भी बताया कि जिले के सभी पंचायतों के आरटीपीएस काउंटर पर फॉर्म को जमा कराएं.
यह भी पढ़ें:- गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
चलाया जा रहा विशेष अभियान
डीएम ने कहा कि 15 दिनों तक सभी पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना को जमीनी स्तर पर उतारने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. डीएम ने इसको लेकर विधिवत रूप से बुधवार को प्रेस वार्ता कर इस योजना को जन सरोकार तक जोड़ने की अपील की है.