लखीसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार अहले सुबह लखीसराय में मां राज राजेश्वरी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
गिरिराज ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने कहा कि राजा हो या रंक सबका एक ही मत है, इसलिए इसे प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए.
ये मत चाय बेचने वाले को भी प्रधानमंत्री बना देता है - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस राज्य में 10 साल पहले बिजली और सड़क नहीं थी. लेकिन नीतीश सरकार के कार्यकाल में ढ़ेर सारे विकास कार्य हुए.