लखीसराय: लॉक डाउन के दौरान जिले का एक निजी स्कूल गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए सामने आया है. स्काई विजन पब्लिक स्कूल के तरफ से लगभग 2 सौ लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही इस दौरान सफाई और कोरोना से सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान रखा गया.
इस संबंध में स्कूल के सचिव सविता शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के बाद गरीब और असहाय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. विद्यालय के तरफ से ऐसे दो सौ गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी गया. प्रत्येक परिवार को 25 किलो आटा और 25 किलो चावल का वितरण किया गया.
'स्कूल प्रबंधन के तरफ से होगी'
स्कूल के सचिव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घर से नहीं निकले. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन जैसा ठोस कदम उठाया गया है. लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी अपने घरों में रहें, स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें. साथ ही जिले में किसी को कोई भी परेशानी हो, तो स्कूल प्रबंधन के तरफ से उसको मदद की जाएगी.