लखीसराय/मोकामा: पटना के बेऊर जेल में बंद बंगाल के अपराधी कुणाल शर्मा को बंगाल पुलिस अपने रिमांड पर सियालदह ले जा रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने चलती ट्रेन में उसपर गोली चला दी. अपराधियों ने 6 राउंड फायरिंग की. गोलीबारी में निशाने पर रहा कुणाल बच गया, लेकिन एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई. घटना मोकामा स्टेशन की है.
उपासना एक्सप्रेस में चली गोली
बंगाल पुलिस कुणाल को पटना से बंगाल उपासना एक्सप्रेस से ले जा रही थी. अपराधी को बिकलांग बोगी में लेकर जाया जा रहा था. मोकामा स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने कुणाल को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन वह बच गया. गोली ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलवे गार्ड भुवनेश्वर कुमार को लग गई. संयोग से गोली गार्ड के शरीर को चीरते हुए निकल गई.
लखीसराय जिले के क्यूल रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर को उतारकर इलाज के लिए रेलवे पीएचसी अस्पताल लाया गया. डॉ पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल गार्ड खतरे से बाहर है. इन्हें आराम की आवश्यकता है.
मिली थी रास्ते में हत्या की धमकी
आरपीएफ के एसआई रामसुमेर ने बताया कि कुछ दिन पहले बंगाल के अपराधी कुणाल को पटना के जेल बंद किया गया था. उसे बंगाल पुलिस अपने रिमांड पर सियालदह ले जा रही थी. कुणाल का आपराधिक इतिहासिक रहा है. पटना से ले जाने के क्रम में ही कुछ लोगों के रास्ते में जान से मारने की धमकी दी थी. इसके चलते बंगाल पुलिस ने बोगी बदल दी थी और उसे लेकर बिकलांग बोगी में गई थी. यहां पहले से अपराधी घात लगाए हुए थे.
गोलीबारी की सूचना पर रेल महकमे में हड़कंप सा मच गया. मोकामा आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बाढ़ के एसपी अमरीश राहुल मोकामा स्टेशन पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी अमरीश राहुल के साथ मोकामा इंस्पेक्टर राजनदन आरपीएफ के अरविंद राम मोकामा जीआरपी इंस्पेक्टर सहित कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर जायजा लेते दिखे.