लखीसराय: जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर मोहल्ले में दो छात्रों के गुट में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में हो रहा है.
मोबाइल चोरी के आरोप ने पकड़ा तूल
बताया जा रहा है कि एक ही लॉज में रहने वाले छात्रों का गुट एक-दूसरे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए आपस में उलझ गए. एक गुट के छात्र ने दूसरे गुट के एक छात्र कुलदीप कुमार की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं, इस घटना में घायल छात्र ने बताया कि हम जिला के गौशाला रोड में किराया लेकर रहते हैं. जहां बीती रात लॉज में रहने वाले एक छात्र ने मुझे मोबाइल चोरी के शक के आधार पर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस आनन-फानन में अस्पताल पहुंची और घायल छात्र से बयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले छात्रों की पड़ताल जारी है.