लखीसराय: बिहार के लखीसराय में किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer shot dead in Lakhisarai) करने का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के हलसी थाना अंतर्गत दिरा गांव में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिसकी हत्या हुई है उसका नाम सकिन्द्रर महतो दिरा गांव निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Crime In Lakhisarai : तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद, गोली मारकर की गई हत्या
किसान की गोली मारकर हत्या: मृतक अपने घर से अपने ही खेत में प्याज तोड़ने के लिए गया था. जिसके दरमियान पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसके सिर में दो गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि, इस बात की सूचना लखीसराय हलसी थाना को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई. हालांकि, मृतक के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए मामला को दर्ज कराने की बात कही है. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए लखीसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका: पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि हर दिन की तरह मेरे बड़े भाई खेत के लिए जा रहे थे. इसी दरमियान गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसंधान जारी है, जिसकी हत्या हुई है वह अपने खेत में प्याज काटने के लिए गया था. जिसके दरमियान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस गहराई से अनुसंधान कर रही है. जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP