लखीसराय: लखीसराय (Lakhisarai crime news) के तेतरहाट थाना अंतर्गत महिसोना पंचायत के खैरी गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर एक किसान की हत्या (Farmer murdered in Lakhisarai) कर दी. मृतक किसान की पहचान इलाके के ही रियाज यादव के पुत्र मकेश्वर यादव के रुप में हुई है. किसान की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं किसान की हत्या की खबर मिलने के बाद स्थानीय विधायक प्रह्लाद यादव, गांव के प्रतिनिधि और पुलिस की टीम ने गांव का दौरा किया.
ये भी पढ़ें- गया में किसान की चाकू मार हत्या, गुस्साई भीड़ ने हत्यारे का कर दिया मॉब लिंचिंग
लखीसराय में किसान की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मकेश्वर यादव हर दिन की तरह अपने घर के बहियार के अंगने में सोने के लिए गया था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी आज सुबह उसके बेटे अरुण यादव को लगी. पिता की हत्या की खबर के बाद उसने तुरंत स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.
"मृतक एक सीधा साधा इंसान था. पेशे से किसानी का काम करता था. किसी से कोई विवाद नहीं था. जिसने भी घटना को इस तरह से अंजाम दिया है. बहुत दुखद घटना है. जो भी दोषी होंगे कार्रवाई निश्चित रूप से होगी"- प्रह्लाद यादव, सूर्यगढ़ा विधायक
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम: हत्या की सूचना मिलते ही लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद अपने दल बल के साथ खैरी गांव पहुंचे. जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उसपर कार्रवाई की जाएगी.
"सुबह में हत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर हमलोग यहां पहुंचे तो देखा कि सोये हुए अवस्था में गला रेतकर अपराधियों ने किसान की हत्या कर दी. हत्या की वजह की जानकारी परिजनों से ले रहे है. अबतक कोई तथ्य सामने नहीं आया है. तथ्य सामने आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी"- सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय
"सूचना मिली थी कि खैरी गांव में एक बुजुर्ग अपने बथान में सोये हुए था. जहां उसकी हत्या हुई. सूचना पर जब मौके पर पहॅुचा तो देखा कि गला रेत कर हत्या की गई है. हत्या किन कारणाों से हुई इसका पता नही चल पाया है" - गुड्डु कुमार सिंह, गांव के प्रतिनिधि
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में खेत में पटवन करने गये किसान की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस