लखीसराय: चानन थाना के अंतर्गत बसुआचक गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरे डीएम, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का काटा चालान
करंट लगने से किसान की मौत
मृतक प्यारे लाल यादव के भाई बवन कुमार ने बताया कि प्यारे लाल शौच के लिए खेत की तरफ गया था. खेत में बिजली की तार टूटकर गिरी हुई थी. गलती से प्यारे का पैर करंट वाली तार पर चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गांव वाले जब तक खेत तक पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्यारे यादव अपने पीछे चार बेटियों को छोड़ गए हैं.