लखीसराय : सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में दसवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्कूल के नौवीं क्लास के छात्र कोमल, शालू, अर्पण, वर्षा, सत्यम, लाला अमरनाथ, संदीप, आकाश, अनुभवन, अर्पणा, रुपाली, संजना, संशुल, नैतिक, प्रियांशु, हर्षवर्धन, सिद्धान्त, संभव केडिया और मुस्कान भारती ने की.
विदाई समारोह में दसवीं के 30 छात्र-छात्राओं को कलम, डायरी और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के प्राचार्य और निदेशक ने बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा और जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: झूलौना गांव के पास ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा पटना रेफर
स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दसवीं क्लास के सभी 30 छात्र मुकाम तक पहुंचेंगे. इसी आशा विश्वास के साथ सभी शिक्षकों ने विदाई दी.