लखीसराय: उत्पाद विभाग की टीम नशा मुक्त बिहार को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने काली पहाड़ी के जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान चानन के काली पहाड़ी में भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा नष्ट किया. वहीं पुलिस के आते देख मौके से शराब माफिया फरार हो गए.
20 लीटर वाले 50 केन बरामद
चानन प्रखंड में वैसे तो हर दिन महुआ और जावा का खरीद ब्रिकी होती थी. लोग शराब पीने काली पहाड़ी जाते थे. जंगल के कारण शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में मुश्किल होती थी. इस बार चानन के झार जंगल में छापेमारी की गयी. जिसमें करीब 20 लीटर वाले केन के पचास से अधिक महुआ शराब और जावा को नष्ट किया गया.
कच्ची शराब नष्ट
उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जंगल में छापेमारी छापेमारी की. इस दौरान हजारों लीटर शराब को नष्ट किया गया.