लखीसराय: लखीसराय कवैया थाना अंतर्गत अतिथि भवन के पीछे एक बुजुर्ग शिवनारायण यादव की पीट-पीटकर तथा उसके शरीर पर तेजाब डाल कर हत्या कर दी गई. आरोपी को लोगों ने कमरे में बंद कर पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन आरोपी ने अंदर से कुंडी लगा ली थी. उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- लखीसराय: पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद तेजाब से जलाकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित लोगों ने उसे मारने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने ऐसा होने ना दिया. लोगों के बीच से कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को लखीसराय कवैया थाने लायी. जहां पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है. हालांकि अब तक आरोपी का नाम और पता नहीं चल सका है.
आरोपी ने खुद को कर लिया था बंद
इस संबंध में ग्रामीण अरुण कुमार ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी को लोगों कमरे में बंद कर दिया था. उसके बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो आरोपी ने पीछे से छिटकिनी लगा दी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें- सुपौल: मारपीट में महिला की गई जान, समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप