लखीसराय: राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डीईओ, दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय और केआरके हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ सोमवार को एक बैठक की. जहां उन्होंने नया बाजार स्थित दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय को केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में तत्काल शिफ्ट कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने 15 जनवरी तक हर हाल में दोनों विद्यालयों को शिफ्ट करने का निर्देश जारी किया है.
'प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को उकसाया'
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को उकसा कर सड़क जाम करवाया है. जो काफी निंदनीय है. ऐसे में भविष्य में यदि इस तरह की घटना होती है तो स्कूल के प्रधानाचार्या और शिक्षकों पर डीईओ की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
शिफ्टिंग को लेकर पहले भी लिए गए हैं फैसले
बता दें कि दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय को उसके जर्जर भवन के कारण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उसे शिफ्ट कराने का अनुरोध किया था. जिस पर जिलाधिकारी ने डीईओ को 19 अगस्त को ही केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में विद्यालय को शिफ्ट करने के लिए कहा था. इसके अलावा 18 नवंबर को भी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में विद्यालय को विज्ञान भवन में संचालित कराने का निर्णय लिया गया था.