लखीसराय : लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय (Suryagarha Block Office of Lakhisarai District) के निरीक्षण को लेकर जिला अधिकारी संजय कुमार (Lakhisarai District magistrate Sanjay Kumar) अपनी टीम के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पहले तो भवन और कार्यालय में रखी फाइलों और व्यवस्था को देखा, इसके बाद कार्यालय के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:- बिहार : हेडमास्टर के कुर्ता-पायजामा वाले वीडियो पर बोले DM- 'मुझे कोई दिक्कत नहीं'
कई मुद्दों पर आपत्ति जताते हुए दिए निर्देश : बाद में प्रखंड कार्यालय की ओर से पिछले महीने से अब तक जो विकास योजनाओं पर काम किया गया, उन पर अपनी नजर डालते हुए कई मुद्दों पर आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, अंचल अधिकारी सुमित आनंद मौजूद थे.
रख-रखाव की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे डीएम : लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हर महीने की रूटीन के तहत आज सुर्यगढ़ा प्रखंड के सभी कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. कार्यालय में कई कमी पाई गई. कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर नरमी बरती गई है. इस निरीक्षण में मनरेगा, इंदिरा आवास, सहित अन्य योजनाएं शामिल थीं. मुख्यालय में जो शिकायतें मिलीं हैं, उन शिकायतों का कहां तक डिस्पोजल किया गया, इन सभी बिन्दुओं को देखा गया है. यही नहीं रखरखाव की व्यवस्था सही नहीं है. उससे जुड़े बिन्दुओं पर काम करने का आदेश दिया गया है. हमारे आने से पहले कार्यालय की कमियों को ठीक किया गया है. जो कमी है उसे दूर करने को लेकर मुख्यालय से जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- थप्पड़ मामले पर लखीसराय डीएम की सफाई, कहा- मामला अफसोसजनक