लखीसराय: बिहार के लखीसराय के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में डकैतों ने 3 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात (Robbery In Lakhisarai ) को अंजाम दिया. घटना मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मेदनी चौकी बाजार की है, जहां देर रात लाठी-डंडे और हथियार से लैस आठ की संख्या में डकैत किराना व्यवसायी के घर में घुस गए. डकैतों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की.
ये भी पढ़ें: पिस्तौल और कारतूस के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, रुपये और मोबाइल भी जब्त
लखीसराय में भीषण डकैती : वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मौके से फरार हो गए. घटना के बाद में इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह जब लोगों को पता चला तो इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने सुबह से बाजार बंद कर रखा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौते पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. एएसपी सैयद इमरान ने बताया कि 3 लाख की लूट की बात सामने आ रही है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
अपडेट जारी है....