लखीसरायः जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन प्रशासन इसपर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है. ताजा मामले में बाजार में लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने करीब 1 लाख 74 हजार रुपए लूट लिए.
1.6 लाख की लूट
पहली घटना पुरानी बाजार स्थित विद्यापीठ चौक के पास की है. जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने संतोष शर्मा से 1 लाख 60 हजार रुपए की लूट कर ली. पीड़ित ने बताया कि वह बैंक से पैसे लेकर आ रहा था. तभी बाइक सवार बदमाश उससे पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गया.
शिक्षक से 14 हजार की लूट
वहीं, दूसरी घटना को नगर परिषद कार्यालय के पास अंजाम दिया गया. पेशे से शिक्षक अशोक नंद सिन्हा बैग में 2 लाख 74 हजार रुपए लेकर जा रहा था. तभी बाइक सवार बदाशों ने उससे बैग छीनने की कोशिश की. छीनाझपटी में बैग से 2 लाख 50 हजार रुपए गिर गए. जबकि बदमाश 14 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
घटना के बाद पीड़ितों ने टाउन थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है. इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.