ETV Bharat / state

Girl Attacked In Lakhisarai: सिरफिरे जीजा ने साली को मारा चाकू, बहन को बचाने के लिए विवाद में कूद पड़ी थी युवती - Girl Attacked In Lakhisarai

लखीसराय में युवती पर चाकू से हमला (Girl Attacked With Knife In Lakhisarai) करने का मामला सामने आया है. अपनी बड़ी बहन की जान बचाने के लिए युवती ने अपनी जान की परवाह नहीं की. सिरफिरे जीजा के हमले से युवती बुरी तरह घायल हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 2:18 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में युवती पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी करने का मामला आया है. मेदनी चौकी थाना के अंतगर्त देवघरा चंद टोला गांव में रात को जागेश्वर महतो का पुत्र नरेश महतो अपनी पत्नी को घर ले जाने ससुराल पहुंचा गया. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. वहीं बीच बचाव करने आयी साली को सिरफिरे जीजी ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया.

पढ़ें-Lakhisarai Crime News: महिलाओं के साथ करता था छेड़छाड़! खाई से युवक की मिली लाश

चाकू लगने से युवती की हालत नाजुक: युवती को लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां मौजूदा डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया है. युवती की हालात नाजुक बताई जा रही है. उधर काजल की बड़ी बहन भी सदमे में बेहोश है. इस संबध में मेदनी चौकी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि खावाजंद टोला निवासी नरेश महतो का अपनी पत्नी सविता कुमारी से पूर्व से ही मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण उसकी पत्नी ज्यादातर अपने मायके में रहती थी.

"पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था जिसे लेकर थाने में भी मारपीट का मामला दर्ज है. आज नरेश महतों जब अपने ससुराल अपनी पत्नी को लाने गया था उसी समय दोनों में कहा-सुनी हो गई. वो अपनी पत्नी को चाकू मारने गया था लेकिन अंधेरे की वजह से बीच बचाव में आई साली को ही उसने चाकू मार दिया है."- राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मेदनी चौकी

सिरफिरे जीजा ने मारा चाकू: कहा-सुनी में नरेश अपने गुस्सा पर काबू नहीं कर सका. उसने घर में रखा चाकू उठा लिया और अपनी पत्नी को पेट में मारने चला गया. हालांकि घर में अंधेरा होने के कारण बीच बचाव में आयी साली को नरेश ने पेट में चाकू मार दिया. इस बात की सूचना मिलते ही घायला यूवती को लखीसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां से पटना रेफर किया गया है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में युवती पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी करने का मामला आया है. मेदनी चौकी थाना के अंतगर्त देवघरा चंद टोला गांव में रात को जागेश्वर महतो का पुत्र नरेश महतो अपनी पत्नी को घर ले जाने ससुराल पहुंचा गया. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. वहीं बीच बचाव करने आयी साली को सिरफिरे जीजी ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया.

पढ़ें-Lakhisarai Crime News: महिलाओं के साथ करता था छेड़छाड़! खाई से युवक की मिली लाश

चाकू लगने से युवती की हालत नाजुक: युवती को लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां मौजूदा डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया है. युवती की हालात नाजुक बताई जा रही है. उधर काजल की बड़ी बहन भी सदमे में बेहोश है. इस संबध में मेदनी चौकी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि खावाजंद टोला निवासी नरेश महतो का अपनी पत्नी सविता कुमारी से पूर्व से ही मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण उसकी पत्नी ज्यादातर अपने मायके में रहती थी.

"पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था जिसे लेकर थाने में भी मारपीट का मामला दर्ज है. आज नरेश महतों जब अपने ससुराल अपनी पत्नी को लाने गया था उसी समय दोनों में कहा-सुनी हो गई. वो अपनी पत्नी को चाकू मारने गया था लेकिन अंधेरे की वजह से बीच बचाव में आई साली को ही उसने चाकू मार दिया है."- राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मेदनी चौकी

सिरफिरे जीजा ने मारा चाकू: कहा-सुनी में नरेश अपने गुस्सा पर काबू नहीं कर सका. उसने घर में रखा चाकू उठा लिया और अपनी पत्नी को पेट में मारने चला गया. हालांकि घर में अंधेरा होने के कारण बीच बचाव में आयी साली को नरेश ने पेट में चाकू मार दिया. इस बात की सूचना मिलते ही घायला यूवती को लखीसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां से पटना रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.