लखीसराय: बिहार के लखीसराय में जमीन विवाद को लेकर बेखौफ अपराधियों ने दो महिलाओं को गोली मारकर घायल कर दिया है. बदमाशों ने महिलाओं को लखीसराय चानन के दाढ़ीसीर जंगल में गोली मारी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल दोनों महिला खतरे से बाहर है.
लखीसराय में जमीन विवाद: बताया जाता है कि लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के घने जंगल के समीप दाढ़ीसीर गांव में एक महिला को अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली मारी. संयोग से गोली महिला के पैर में लगी है. गोलीबारी की इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई.
जांच में जुटी पुलिस: लोगों ने फौरन फायरिंग की जानकारी थाना बन्नु बगीचा को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को लखीसराय अस्पताल में भर्ती कराया.जहां चिकित्सकों के द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
"महिला को गोली लगने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद ही मौके पर पहुंचकर महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां अब खतरे से बाहर है. गोली किसने किस लिए चलाया है फिलहाल जांच चल रही है." - एसआई, थाना बन्नु बगीचा
"ठंड अधिक पड़ रही है. हमलोग आग की बोरसी ताप रहे थे. तभी मुंह ढंके तीन लोग आये और एक गोली चलाकर भाग निकले. जिसमें हमलोग घायल हो गये. हमलोगों का जमीन विवाद चल रहा था. गोली में पैर में लगी है." -घायल महिला
ये भी पढ़ें
Lakhisarai Crime: घात लगाए 4 बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
लखीसराय में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को किया जाम