लखीसराय: जिले के मेदनीचौकी थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार मुंगेर से पचास जिंदा कारतूस लेकर लखीसराय की ओर जा रहा है. सूचना के तुरन्त बाद ही पुलिस ने एनएच अस्सी पर जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिसके दरम्यान एक मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान डिक्की से एक गमछे में लपेटा हुए कुल 51.8 एमएम का 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पढ़ें- Vaishali Crime: बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, बैग छीन कर भागे
50 जिंदा कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार: साथ ही पुलिस ने बीस हजार नगद और एक मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए अपराध में इस्तेमाल हो रहे बाइक को भी जब्त कर लिया है. इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए प्रभारी एसपी सह एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मेदनीचौकी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को मिली थी.
"जानकारी मिली कि एक मोटरसाइकिल से मुंगेर कारतूस खरीद कर जा रहा है. इसी सूचना पर मेदनीचौकी अपने दलबल के साथ एनएच पर वाहनों की जांच पड़ताल करने लगी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल के डिक्की में कुल 51.8 एमएम के पचास जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और बीस हजार रुपये नगद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- रौशन कुमार,प्रभारी एसपी सह एएसपी
पूछताछ में कई राज आए सामने: दोनों व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. एक का नाम अमनजीत कुमार उर्फ बजरंगी कुमार पिता स्व रामशरण सिंह नंदपुर सुर्यगढ़ा है. वहीं गिरफ्तार दूसरा शख्स शिवम कुमार पिता सुनील शर्मा तिलासी सोनवर्षा जिला बेगूसराय है. गहरी पूछताछ के क्रम में पता चला कि कुछ दिन पूर्व मुंगेर के एक व्यक्ति से कैमरा भाड़ा पर मांगाया गया था. बाद में हथियार के बल पर 2 कैमरा और 14 हजार पांच सौ रुपया उससे छीन लिया गया था. कैमरा बमबम सिंह के घर नंदपुर गांव से बरामद किया गया है.