लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बच्चे का शव मिलने के बाद बवाल शुरू हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से बच्चा लापता था. अगर पुलिस ने गंभीरता से छानबीन की होती तो बच्चे को बचाया जा सकता था. उधर, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मुगेर से डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
लापता बच्चे की लाश बरामद: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनु पुर गांव के पिपरिया ढाला के पास बालू के अंदर से 6 वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान फूलो यादव के पुत्र मयंक कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले पांच दिनों से लापता था. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों और सगे संबंधी के यहां छानबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
बालू के अंदर गाड़ा हुआ था शव: वहीं, मंगलवार दोपहर नदी किनारे साफ-सफाई के दौरान गंध मिलने पर जब लोगों ने वहां बालू हटाना शुरू किया तो एक बच्चे की लाश गाड़ी मिली. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से बच्चे की पहचान हुई. इस बात की सूचना लापता मृतक के परिजनों को दी गई. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. नाराज लोगों ने बालू से शव को निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया.
"पिछले पांच दिनों मेरा बेटा मंयक गायब था. सभी जगह पर उसको तलाशा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद घटना स्थल से मंयक मृत अवस्था में मिला है"- फूलो यादव, मृतक मयंक के पिता
एएसपी के आश्वासन पर माने लोग: वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही लखीसराय एएसपी रोशन कुमार और सूर्यगढ़ा पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों को समझाते हुए यातायात व्यवस्था को पुनः बहाल किया. एएसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
"मृतक बच्चा पिछले पांच दिनों से लापता था. इसकी सूचना लिखित तोर पर सूर्यगढ़ा थाने में आवेदन मिला था, उसकी जांच चल रही थी. इसी बीच नदी किनारे ग्रामीण को बालू में गाड़ा हुआ शव मिला. मुगेर से डॉग स्क्वॉड की टीम आ रही है. जांच के बाद ही घटना को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है"- रौशन कुमार, एएसपी