लखीसराय: शराब के खिलाफ लखीसराय में एक्शन हुआ है. शराब पीने और बेचने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की ओर से फिर एक बार विशेष अभियान चलाकर इन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला भी शामिल है. इस छापेमारी के बाद शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
शराब पीने और बेचने के आरोप में 16 गिरफ्तार: जिन 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें से 15 लोग शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. एक को शराब बेचने के जुल्म में गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें रामभजन मांझी, आकाश कुमार, राकेश कुमार, रोहित साव, शिवशंकर कुमार, रोहित कुमार, विटु कुमार, गुलशन कुमार, रितिक कुमार, मनोज ठाकुर, मुनीलाल यादव, तेजो यादव, शंकर यादव, रोहित कुमार, मन्टु कुमार पर शराब पीने का आरोप है. वहीं, बेचने के जुल्म में सौरभ कुमार कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी बन्नुबगीचा चानन नक्सल क्षेत्र, संतर मोहल्ला और गढ़ी विशनपुर का रहने वाला है.
क्या बोले सब इस्पेक्टर?: इस संबध में उत्पाद विभाग के सब इस्पेक्टर गुडू कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि सभी गिरफ्तार नशे की हालत में शराब पसीखाने से हुई है, जिसमें एक शराबी विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है. कुल 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सभी पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेशी की गई, जहां से कई लोगों को जमानत मिल गई.
"नशे की हालात में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक शराबी विक्रेता भी शामिल है. कुल 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सभी पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेशी की गई. जहां से बन्नुबगीचा के रहने वाले सौरभ कुमार को जेल भेज दिया गया है"- गुडू कुमार, सब इस्पेक्टर, उत्पाद विभाग
ये भी पढ़ें: उत्पाद विभाग की टीम को देख छत से कूदा शराब कारोबारी, पहुंचा अस्पताल