लखीसराय: जिला समाहरणालय स्थित मंथना कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अगुवाई में सभी जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य और स्वास्थ्य कर्मी के साथ 16 जनवरी यानी कल होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने बताया कि जिले के कुल 5 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. जिसमें कुल 450 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित है.
सभी केंद्रों पर पहले लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन करना है. वेटिंग हॉल, वैक्सीनेटर रूम और ओबी नेशन रूम के लिए 2 प्लस 10 चेयर के अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. इस दौरान लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मी और आईसीडीएस विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहेंगे. वैक्सीन का टेंपरेचर 2 से 8 डिग्री तक संधारित रखना है. सबसे पहले लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन के बाद उसका सत्यापन होगा. इसके बाद टीका कर्मी द्वारा उन्हें टीका दिया जाएगा.
दूसरे डोज के लिए एसएमएस से मिलेगी सूचना
वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक ऑपरेशन रूम में रखकर उसका अवलोकन किया जाएगा कि वैक्सीन का कोई विपरित असर उसपर पड़ा है या नही. सबकुछ ठीक रहने पर लाभार्थी घर जाएंगे. वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए उनके मोबाइल पर फिर एसएमएस द्वारा उन्हें सूचना दी जाएगी. इसके साथ ही लाभार्थी में किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उसका निवारण केंद्र पर ही कर देने का आदेश दिया गया है.
5 केंद्रों के लिए मिले 423 वायल
इस संबंध में डीएम ने कहा कि शनिवार को होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 5 केंद्रों में के लिए कुल 423 वायल प्राप्त हुआ है. जिले के कुल 5 केंद्रों में सदर अस्पताल में 100 डोज, दूसरा लखीसराय सदर केंद्र में 50 डोज, तीसरा रामगढ़ चौक केंद्र में 100, चौथा सूर्यगढा केन्द्र में 100 और एक निजी अस्पताल सुदामा हॉस्पिटल केन्द्र में 100 डोज की संख्या निर्धारित की गई है.