लखीसराय: लखीसराय में सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह चानन प्रखंड के पचाम गांव से सोनु कुमार और इसके पिता मोहम्मद मुर्तजा अपने निजी वाहन से लखीसराय मछली बेचने आ रहे थे. इसी दरम्यान घोसीकुंडी गांव के समीप लखीसराय से एक डीजे वाहन तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाते हुए गुजर रहा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से इसकी टक्कर हो गई.
सड़क हादसे में एक की मौत: दोनों वाहनों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में, मोटर साइकिल पर दो सवार व्यक्ति काफी दूर फेंका गए. घटना में मोटर साइकिल चला रहे चालक सोनु कुमार की मौत मौके पर हो गई, जबकि इसके पिता मोहम्मद मुर्तजा के हाथ और बदन में काफी चोट लगी है. घटना की सूचना पुलिस को लगी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त किया और मृतक व घायल को लखीसराय सदर अस्पताल लाया.
"हमलोग गांव से मछली बेचने के लिए हर दिन की तरह लखीसराय आ रहे थे. तेज रफ्तार डीजे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे सड़क किनारे दुर फेंका गए. हमारे बदन में काफी चोट है. बेटे की मौत हो गई है."- मोहम्मद मुर्तजा, मृतक के पिता
डीजे चालक भागने में सफल: इस संबध में लखीसराय किउल खगोर थाना प्रभारी धिरेंद्र कुमार ने बताया कि घोसकुंडी के गांव के लोगों ने सूचना दिया कि सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पीआरओ पर गए. जहां सोनु कुमार की मौत हो चुकी थी. घायल मुर्तजा नामक एक बुजुर्ग को लखीसराय सदर अस्पताल लाया जहां इलाज चल रहा है. डीजे वाहन जब्त हुआ है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा.
पढ़ें: नालंदा में दो हाइवा की टक्कर, 20 फीट खाई में गिरा दोनों वाहन, आग से जिंदा जला चालक