लखीसराय: बिहार में चौथे चरण के चुनाव के लिए नेताओं का धुआंधार प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित किया.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उज्वला योजना से हर घर को रसोई गैस दिया गया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत हर घर पर गरीब परिवार को 5 लाख के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में कुछ लोग 'वित्त रहित शिक्षा' के बैनर दिखाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर करते दिखए. सीएम इन बैनर दिखाने वाले युवाओं पर जमकर बरसे उन्होंने कहा यह बैनर जाकर कांग्रेस की सभा में दिखाओ. हमने आपलोगों के लिए जो किया है आज तक कांग्रेस सरकार ने कुछ भी नहीं किया. आप इस तरह से विरोध कर मेरा कुछ नहीं कर लेंगे. गौरतलब हो कि नीतीश कुमार के गुस्से को देखकर पुलिस वालों ने वित्त रहित बैनर लगाने वाले को हटाया.
बीते सालों की उपलब्धियां गिनाई
उन्होंने कहा कि बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक राशि, साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, शिक्षा ऋण, महिलाओं के लिए नौकरी में 35% एवं पंचायत और नगरपालिका चुनाव में 50% की छूट दी है. बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत गांव-गांव और गली मोहल्लों में पक्की नाली, सड़क का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि हर घर नल जल के लिए मुख्यमंत्री वाटर टैंक निर्माण का कार्य करवाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय, मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है. हमने 13 साल में विकास किया है और इसी विकास के आधार पर आपके बीच वोट मांगने आए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि हर गांव के घरों में बिजली कनेक्शन देकर मैंने हर घर में रोशनी दिया है. लालू यादव, राबड़ी देवी के पति पत्नी का राज में लचर सरकार चल रही थी. अब कानून का राज चल रहा.
महिलाओं से की खास अपील
मौके पर उन्होंने जनता से कहा कि इस बार यदि राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के यहां से जिताएंगे तो क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. चुनाव के दौरान लोग इधर-उधर की बातें करेंगे लेकिन आप को एकजुट होकर ललन सिंह को वोट देना है. उन्होंने महिलाओं से खासकर मतदान की अपील की. इस अवसर पर चुनावी जनसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी ने किया.
कई नेता रहे मंच पर मौजूद
वहीं मंच पर बिहार सरकार के संसाधन मंत्री सह विधायक विजय कुमार सिन्हा, जदयू नेता व पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, महनार के विधायक उमेश कुमावत, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल,भाजपा जिला देव आनंद, लोजपा चन्द्र देव पासवान सहित अन्य मौजूद थे.