लखीसरया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. इसी क्रम में आज उनकी समाधान यात्रा मुंगेर और लखीसराय पहुंची. सबसे पहले मुख्यमंत्री मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर बैठक की. उसके बाद वो लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के ताजपुर गांव में पहुंचे. सीएम ने यहां जन संवाद कार्यक्रम किया. इसके बाद वो इसी गांव में सरदार भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. जहां कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra : आज कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM
सीएम नीतीश की समाधान यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में घुमकर विकास कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अमरपुर से हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव पहंचे. जहां उन्होंने नवनिर्मित महाविद्यालय इंजिनिरिंग काॅलेज का उद्घाटन किया और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इसके बाद वृक्षारोपण किए. वहां से निकलने के बाद साढ़े तीन बजे सीएम शिवसोना गांव पहूंचकर जिला प्रशासन के द्धारा लगाये गये स्टाॅल और प्रर्दशनी का निरीक्षण किए.
विकास कार्यों का लिया जायजा: सीएम नीतीश कुमार शिवसोना गांव के गली-नली योजना सहित सड़क को देखे, इसके साथ-साथ लोगों के समस्या का सामाधान पर वार्तालाप को लोगों की बातों को सुना. शाम चार बजे सीएम रामनारायण प्लस टू उच्चविद्यालय के आगमन के तत्पश्चात उच्च विद्यालय स्थित दो तालाब को मछली पालन के लिए जीवीका दीदी ग्राम संगठन को सौंपते हुए इसके लाभ को बताया.
लोगों से किया संवाद: लखीसराय जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शेखपुरा जिले के लिए निकल गये. सामाधान यात्रा के दौरान सीएम ने कहा कि आज बिहार के तमाम जिलों में जाकर लोगों की समस्या और उनके निदान सहित जिला पदाधिकारी के द्धारा किए गए विकास कार्य को देखा, फिर लोगों से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी ली.