लखीसराय: कड़ाके की ठंड और कनकनी को देखते हुए लखीसराय सदर प्रखंड के बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने मानवता की मिसाल पेश की. उन्होंने अपने वेतनमान से 10 ग्राम पंचायत से 50- 50 गरीबों को चिन्हित कर उनके बीच कुल 500 कंबल का वितरण किया.
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस मौके पर खगोल ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान, महिसोना ग्राम पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती, दामोदरपुर ग्राम पंचायत के मुखिया राजबल्लभ यादव, पैक्स अध्यक्ष वीरेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत पटेल सहित अन्य मुखिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
गरीबों को चिन्हित कर बांटे गए कंबल
बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने अपने वेतनमान से गरीबों को कंबल देने का फैसला लिया. उसी के तहत शनिवार को कुल 500 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि लखीसराय प्रखंड के 10 ग्राम पंचायतों के चिन्हित 50-50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.
यह भी पढ़ें- कंपकंपाती सर्दी में ऑरेंज अलर्ट पर बिहार