लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने पर विरूपुर पुलिस द्वारा दो निर्दोष युवक को गिरफ्तार करने का ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) से शिकायत की. गिरफ्तार युवकों को छोड़ने के लिए पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया. इस मामले पर नाराज विधानसभा अध्यक्ष सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने स्थानीय पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनायी. विजय सिन्हा ने कहा कि, सुशासन की सरकार में प्रशासन का कुशासन बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र के लिए कर्मचारियों को किया जा रहा ट्रेंड, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी जा रही है सारी जानकारी
बता दें कि, सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विरूपुर की जनता की अपील को सुना है. जिसमें लोगों ने बताया कि, अश्लील वीडियो वायरल होने पर जो कार्रवाई ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा की गई है वो गलत है. क्योंकि, जो इस मंच का कार्यकर्ता था उसपर तो कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन निर्दोष दो लड़कों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार दोनों लड़कों को छोड़ने के लिए पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया गया.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ता से बातचीत का ऑडियो क्लीप की रिकॉर्डिंग मीडिया के सामने जारी कर इस मामले का खुलासा करते हुए विरूपुर थाना प्रभारी को बुलाकर जमकर फटकार लगायी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि, सुशासन की सरकार में ये सब नहीं चलेगा असली गुनहगार आजाद है और निर्दोश लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने थानेदार और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें- अपनी ही पुलिस पर खूब बरसे विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, कहा- 'लखीसराय को चारागाह नहीं बनने देंगे'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP