लखीसराय : कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया. इस बाबत बिहार की सभी विपक्षी पार्टियों ने किसानों के फूंके गए बिगुल का समर्थन किया. भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरे. बात लखीसराय की करें, तो यहां शहीद गेट के पास सड़क को जाम कर दिया गया.
लखीसराय जिले के शहीद गेट के पास सड़क पर उतरें महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद कराते हुए सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान यात्री बेहाल और परेशान दिखाई दिए.
भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के अनीस कुमार सिंह, भाकपा मोती साव, माले के संजय कुमार अनुरागी और आरजेडी के प्रवक्ता भगवान यादव के कई दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारत में आज किसानों में जो चिंता है, वो कृषि बिल को लेकर है. सभी नए कानूनों का विरोध कर रहे हैं. हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं और केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने या संशोधन करने की मांग करते हैं.