लखीसराय: मुंगेर सीट के लिए कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर नीलम देवी का नाम फाइनल होते ही विधायक अनंत सिंह ने चुनावी कैंपेन तेज कर दिया है. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां महागठबंधन की जीत तय है. वहीं, एनडीए उम्मीदवार की ज़मानत तक नहीं बचेगी.
'हमारे पक्ष में हवा'
महागठबंधन उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के पति और मोकामा से विधायक अनंत कुमार सिंह ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में प्रचार किया. घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा. इसी दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की और दावा किया कि हवा उनके पक्ष में है.
'समस्या के समाधान पर जोर'
अनंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वे लोगों के बीच जाकर जनता दरबार में हाजिरी लगाएंगे और उनके दुख-सुख में भागीदारी बनेंगे. उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक गांव जाकर हम देख रहे हैं कि कहां क्या समस्या है, उसे कागज पर नोट कर रहे हैं.
'निर्दोष को फंसाया जा रहा'
वहीं, मोकामा विधायक ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के कुछ सरकारी महकमों के द्वारा खुलेआम गरीब निर्दोषों को बेवजह फंसाया जा रहा है, उन्होंने कि वे इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.
'चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे'
अनंत ने कहा कि मोकामा पुलिस इंस्पेक्टर, एएसपी लिपि सिंह, लखीसराय के कुछ पदाधिकारियों की लंबी फेहरिस्त लेकर वे चुनाव आयोग में जाएंगे. साथ ही कहा कि जो पुलिस अधिकारी खुलेआम ललन सिंह के पैर छूते हैं, वो कैसे निष्पक्ष होकर चुनाव करवा सकते हैं.