लखीसरायः जिले में रबी की खेती के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी रेट पर उपलब्ध होने वाली बीजों का वितरण नहीं हो सका है. जिसे लेकर किसानों ने कृषि केंद्रों पर खूब हंगामा किया. किसानों का आरोप था कि प्रखंड कार्यालय में बीज पहुंच जाने के बाद भी हमें समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया. बुआई का समय टल चुका है. अब बुआई करेंगे भी तो फसल अच्छी नहीं होगी.
लापरवाही का आरोप
कुछ किसानों का आरोप था कि गेहूं की खेती के लिए हमें जो बीज उपलब्ध कराए गए थे. उसकी बुआई करने के बाद खेत में अंकुरित नहीं हुई. किसानों ने कहा कि हमारा मेहनत जाया गया. अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना चाहिए किसानों को जो बीज दिया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता अच्छी हो. किसानों ने कहा कि अब दोबारा बुआई करेंगे तो फसल समय से तैयार नहीं हो सकेगा.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: सदर अस्पताल में लगा है गंदगी का अंबार, बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा
जरूरी है ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन
वहीं, सहायक कृषि समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिन किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. रजिस्ट्रेशन कराने में विभाग उनकी मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत चना, मसूर और गेंहू दिया जा रहा है.