लखीसराय: बिहार के लखीसराय के चानन थाना और क्यूल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध बालू की डंपिंग (Illegal sand dumping in Lakhisarai) धड़ल्ले से जारी है. जिसमें स्थानीय थाना और जिला खनन पदाधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बालू का उत्खनन कार्य जोरों पर चल रहा है. बेखौफ मफिया बालू खनन से अच्छी कमाई भी कर रहे है.
पढ़ें-नवादा में पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
सरकार कंगाल, बालू माफिया मालामाल: बता दें कि प्रखंड के कुंदर ,गोपालपुर, रेउटा, भलुई, रामपुर, मालिया, गोहड़ी, बंसीपुर सहित अन्य बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव जारी है, जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. दूसरी ओर इस बालू उठाव के कारण बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. वहीं परस बनिया टांड़, गोपालपुर, कुंदर, चुरामन, बीघा के पास लक्ष्मीनिया और बतसपुर सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध बालू को डंप किया गया है.
रात में होता है बालू का काला कारोबार: बालू के इस खनन का कार्य रात 10 बजे के बाद शुरू होता है. अंधेरा होने के बाद बड़ी गाड़ियों में लोड कर दूसरे स्थानों पर चोरी छिपे भेजा जाता है. हालांकि यह सब खेल जिला खनन पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना के मिलीभगत से होता है, जिसमें कई बालू माफिया शामिल हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर उनके खिलाफ छापेमारी की गई है.
"रात 10 बजे के बाद से क्यूल नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू उठाई जाती है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां होती है इसके अलावा सड़क पर बांधे जानवरों को कब कोई गाड़ी ठोकर मार कर चली जाएगी कहना मुश्किल है अवैध बालू खनन को लेकर पिछले दिन गोपालपुर गुमटी के गेटमैन के साथ बालू माफियाओं के द्वारा जल्दबाजी में गेट नहीं खोलने के कारण मारपीट की घटना भी घटी है. इस घटना को लेकर रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की थी."- ग्रामीण
"बालू उठाव को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, बालू माफिया रात का फायदा उठाकर बालू ले जाते हैं. इसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई कर उक्त चालक और वाहन जप्त किया जाता है."-रूबी कांत कश्यप, थाना प्रभारी, चानन
पढ़ें-गया में बालू माफियाओं ने युवक को मारी गोली, जबरन मांंगा जा रहा था चालान