लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस को वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को तेतरहाट थाना के नोनगढ़ चेक पोस्ट पर लखीसराय पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों से 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Seized) किया.
ये भी पढ़ें- हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा
बरामद विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से ज्यादा आंकी गयी है. शराब तस्करी में लिप्त तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें दो चालक व एक खलासी शामिल है. शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी. शराब झारखंड से लाया जा रहा था. दरअसल, राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर शराब की मांग बढ़ी है. बड़ी संख्या में सीमावर्ती इलाके में तस्कर सक्रिय हो गए हैं. वहीं तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub-Divisional Police Officer) रंजन कुमार ने बताया कि जमुई और लखीसराय के बीच नोनगढ़ चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जमुई जिले की ओर से आ रहे टाटा एसी मालवाहक गाड़ी की जांच के क्रम में आलू के बोरे में छिपाकर रखे 24 कार्टन विदेशी शराब (करीबन 209 लीटर) के साथ उसके साथ चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है. इसके लगभग एक घंटे के बाद चेक पोस्ट पर एक और पिकअप गाड़ी की तलाशी के दौरान 41 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- शराब तस्कर से बोले उत्पाद विभाग के जवान- 'डेढ़ लाख दो... सब सेट कर देंगे', फिर SP ने किया कुछ ऐसा कि...
इस दौरान वाहन चालक अजय कुमार साह व एक खलासी को गिरफ्तार किया गया. ये लोग झारखंड के बोकारो से लखीसराय शहर लेकर आ रहे थे. जबकि दूसरा वाहन चालक श्रवण कुमार साह जमुई जिले के सोनो से शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रहा था. तीनों लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इन सबों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है कि तस्करी में और कौन कौन शामिल हैं.