लखीसराय: चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार 12 से अधिक मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है.
यह भी पढ़ें: पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा
अनियंत्रित होकर पलटा टैक्टर
घायल मजदूरों ने बताया कि वे सभी मजदूरी करने एक ट्रैक्टर पर सवार होकर चानन जा रहे थे. तभी संग्रामपुर गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और पलटी खाकर खेत में जा गिरा.
हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज कर रहे डॉ नंदकिशोर प्रसाद का कहना है कि इस हादसे में दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.